...और अब पुलिस की निगरानी में बंट रहा पानी

शिवपुरी- शहर में भीषण गर्मी के चलते पेयजल संकट गहराने लगा है। नगर विभिन्न वार्डो में पेयजल समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका प्रशासन पानी को वितरण ठीक तरीके से हो इसके लिए आज से पुलिस व्यवस्था के बीच टेंकर से पानी का वितरण शुरू किया है।

जानकारी के अनुसार शहर के कई वार्डो में नपा द्वारा संचालित किए जा रहे इन टैंकर चालकों के साथ गत दिवस शहर के न्यूब्लॉक व चीलौद क्षेत्र में वार्ड वासियों द्वारा जमकर मारपीट कर डाली और मामला पुलिस थाने तक जा पहुंचा जहां पुलिस ने मारपीट करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया। इस घटना के बाद सभी टैंकर चालकों ने नगर पालिका प्रशासन से अपनी रक्षा के लिए पुलिस की मांग करते हुए तीन दिन तक समस्त टैंकरों की सप्लाई रोक दी थी। आज भी दोपहर तक केवल पार्षदों की देख रेख में टेंकरों से पेयजल का वितरण हुआ पर जानकारी में ठेकेदार रोहित मंगल ने कहा कि  यदि दोपहर तक टेंकरों पर पुलिस व्यवस्था नहीं की गई तो समस्त टेंकरों को पुन: नगर पालिका प्रांगण खड़ा कर दिया जाएगा। इस पर से नपा सीएमओ पीके द्विवेदी ने नगरपालिका द्वार टैंकर चालकों की सुरक्षा के साथ-साथ शहर के वार्डों पुलिस सुरक्षा के बीच पानी का वितरण किया गया।