शिवपुरी। ग्वालियर से कोटा टे्रन के जरिये जा रहा युवक रंजीत पुत्र बादाम करोसिया उम्र 25 वर्ष निवासी ग्वालियर टे्रन से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।
घायल युवक रंजीत ने बताया कि वह ग्वालियर कोटा टे्रन से कल शाम कोटा के लिए रवाना हुआ। गाड़ी में भीड़ होने के कारण वह दरवाजे के पास खड़ा हुआ था। कोलारस के निकट अचानक हाथ फिसल जाने से वह ट्रेन के नीचे गिर गया। यात्रियों ने उसे गिरा देखकर जंजीर खींचकर टे्रन रूकवाई और फिर बाद में जीआरपीएफ के जवान उसे लेकर अस्पताल आए।
Social Plugin