शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्र की भटनावर चौकी अंतर्गत ग्राम बीलबरा में बीते रोज तीन आरोपियों ने एक महिला के साथ अश£ील छेड़छाड़ की और जब महिला के पति ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में फरियादी माया (परिवर्तित नाम) पत्नी कल्लू धाकड़ निवासी बीलवरा की रिपोर्ट पर आरोपीगण कमर सिंह टुण्डा, विक्रम और वाईसराम धाकड़ के विरूद्ध भादवि की धारा 354, 341 और 324 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपीगण फरार बताए जाते है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम माया जब पंचायत भवन बीलवरा के पास से अपने खेत पर जा रही थी और उसके पीछे उसका पति कल्लू धाकड़ आ रहा था। उसी दौरान तीनों आरोपियों कमरसिंह, विक्रम और वाईसराम ने उसकी छेड़छाड़ शुरू कर दी। पीछे आ रहे कल्लू धाकड़ को यह पसंद नहीं आया और वह आरोपियों से जूझ गया तो आरोपियों ने कुल्हाड़ी से उस पर हमला बोलकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।