शिवपुरी। जिले की खनियाधाना बस स्टेण्ड पर चौथ बसूली कर रहे आरोपी छोटे राजा निवासी खनियाधाना ने मारूति बैन में सवार लोगों की पिटाई लगाई तथा उन्हें जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा उनके साथ बदसलूकी की। पुलिस ने फरियादी राकेश लिटौरिया की रिपोर्ट पर आरोपी छोटे राजा के विरूद्ध भादवि की धारा 384, 294 और 506 का मामला कायम कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि फरियादी राकेश निवासी पिछोर अपने परिवार की महिला को भोज मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा दिलाने मारूति बैन से खनियाधाना आया था। उसके साथ उसका भाई नरेन्द्र लिटौरिया भी था। बताया जाता है कि जब फरियादी पक्ष बस स्टेण्ड पर गाड़ी खड़ी कर नाश्ता कर रहे थे। उसी दौरान आरोपी ने आकर उससे पैसों की मांग की और कहा कि बिना पैसा दिए यहां कोई गाड़ी खड़ी नहीं करता। इसी बात पर आरोपी और फरियादी के बीच झगड़ा शुरू हुआ और आरोपी ने महिलाओं सहित फरियादी पक्ष की मारपीट शुरू कर दी।
Social Plugin