शिवपुरी। जिले के बैराढ़ थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम रसेरा में एक युवक की बीच सड़क पर सिर कुचली लाश मिलने से अफरा-तफरी मच गई। इस लाश के मिलने के बाद जब पुलिस को जानकारी लगी तो वह मौके पर पहुंची और लाश की शिनाख्ती करते हुए मामला पंजीबद्ध किया। बताया गया है कि युवक की सिर कुचली लाश मिलना किसी प्रेम प्रसंग का परिणाम है फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि इस युवक की हत्या किसने और क्यों की? पुलिस का तलाशी अभियान जारी है।
जानकारी के अनुसार बैराड थाना क्षेत्र के ग्राम रसेरा में रामलखन पुत्र मांगीलाल धाकड़ उम्र 35 वर्ष निवासी रसेरा की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई है। हत्या करने के बाद मृतक की लाश आम रास्ते पर फेंक दी गई। हत्या की जानकारी मिलने पर पोहरी एसडीओपी श्री मुखर्जी घटना स्थल पर पहुंच गए और उन्होंने रामलखन की हत्या की पुष्टि की। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सुबह बैराड पुलिस को किसी व्यक्ति ने फोन से सूचना दी कि मकलू रावत के खेत के रास्ते में कोई लाश पड़ी है। जिसके शरीर पर चोटों के निशान है। बाद में उसकी पहचान रामलखन धाकड़ के रूप में की गई। उसकी हत्या किसने की यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
Social Plugin