ग्राम रसेरा में रामलखन की हत्या में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक का किसी से कोई जमीनी विवाद नहीं था और ऐसा प्रतीत होता है कि प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या की गई है। मृतक रामलखन कल सुबह किसी खर्च में शामिल होने के लिए अपने भाईयों के साथ गोबरा गया था। उसके भाई अलग लौट आए और वह सांपरारा में मोटरसाईकिल रखकर पैदल अपने गांव लौट रहा था।
लेकिन रास्ते में ही किसी ने सिर पर पत्थर पटक पटक कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में गांव के एक ढीमर जाति के युवक सुरेन्द्र उर्फ सुक्कू पर शक जाहिर किया है। वह गांव से लापता भी है। मृतक के भाईयों ने बताया कि जब वह रात में अपने गांव रसेरा लौट रहे थे तो सुरेन्द्र ने मोटरसाईकिल रोकने की भी कोशिश की थी।
Social Plugin