दिल्ली के हाथों हार गई शिवपुरी

शिवपुरी-माधवराव सिंधिया खेल परिसर पर पिछले दिनों से शुरू हुई क्रिकेट श्रखंला डीपीएस दिल्ली रानी लक्ष्मीबाई नेशनल फिजिकल कॉलेज ग्वालियर सेंटर डीजीसी शिवपुरी की टीमों के बीच एक दिवसीय 50 ऑवरों के मैच व 20-20 मैचों की श्रंखला समपन्न हुए जिसमें शिवपुरी दिल्ली के बीच खेल गए मैच में। दिल्ली ने शिवपुरी को हराया जिसके मैन ऑफ द मैच डीपीएस दिल्ली के ईशान मक्वाड रहे दूसरे मैच में दिल्ली, ग्वालियर के बीच मैच खेला गया।


 जिसमें दिल्ली ने ग्वालियर को हराया जिसके मैन ऑफ द मैच 17 रन 4 विकेट देवेश रहें तीसरा मैच ग्वालियर शिवपुरी के बीच खेला गया जिसमें नजदीकी मुकावले में शिवपुरी को ग्वालियर ने 4 गेंद शेष रहते हराया इस मैच के मैन ऑफ द मैच राहुल शर्मा ग्वालियर रहे। पुरूस्कार वितरण के अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण के क्रिकेट कोच अरूणा सिंह व डीपीएस दिल्ली के फिजिलक डायरेक्टर दिली उपाध्याय व दिल्ली के सहायक कोच श्री मेहरा, जिला खेल अधिकारी एमके धौलपुरी ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी खेल परिसर के क्रिकेट मैदान की सराहना भी की विजेताओं को पुरूस्कार वितरण किया गया। 
 
 
इस अवसर पर कमल बाथम, कपिल यादव, दीपक कोली, बब्बू भाई अन्य वरिष्ठ खिलाड़ी भी मौजूद थे। 27 जून से शिवपुरी। एकादस से 3 मैचों की सीरीज खेलने कोटा क्रिकेट बोर्ड की टीम आ रही है। जो माधवराव सिंधिया खेल परिसर के क्रिकेट मैदान पर एक 20-20 और दो 50 ऑवरों के एक दिवसीय मैच खेलेगी।