शादी के चार साल बाद मांगा दहेज

शिवपुरी-जिले मे दहेज प्रताडऩा की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में करैरा में विवाहित एक और बहु ललिता पुत्री राजेन्द्र वर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी घोसीपुरा ग्वालियर ने ग्वालियर में महिला थाने पहुंचकर अपने पति, सास और दो देवरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। महिला का आरोप है कि उसके ससुराल वाले दो लाख रूपये तथा कार की मांग के लिए उसे शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताडि़त करते थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए करैरा पुलिस प्रयास कर रही है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर निवासी श्रीमति ललिता वर्मा का विवाह करैरा मे सन् 2008 में सुशील वर्मा के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही फरियादी ललिता के पति सुशील, उसकी सास विमला और दोनों देवर सतीश और सनद वर्मा ने दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने ललिता से कहा कि वह अपने मायके से दो लाख रूपये और एक कार लायें। जब ललिता ने असमर्थता व्यक्त की तो आरोपियों ने मारपीट करते हुए उसे घर से निकाल दिया। इस पर ललिता ने ग्वालियर में मायके पहुंचकर शरण ली। इसके पश्चात वह अपने पिता राजेन्द्र वर्मा के साथ महिला थाने पहुंची और उसने आरोपियों के विरूद्ध मामला कायम कराया।