झोलाछाप का जहरीला इंजक्शन, युवक की मौत, डॉक्टर गिरफ्तार

शिवपुरी। जिले के करैरा थाने में आने वाले सुनारी चौकी के अंतर्गत भैंसा गांव में रहने वाले एक युवक को इंजेक्शन लगाकर उपचार करने वाले झोला चिकित्सक ने एक अधेड़ व्यक्ति को मौत की नींद सुला दिया। आखिर इन मौतों से क्यों सबक नहीं ले रहा जिला स्वास्थ्य विभाग जो सरेआम झोलाछापों को अभयदान देकर मौतों का बटौना बांट रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी बालकिशन पुत्र प्रताप सिंह उम्र 37 निवासी भैंसा ने बताया कि मेरे मोहर सिंह पिछले तीन चार दिन से सीने  में दर्द होने की शिकायत थी। इसी बात को लेकर आज में सुनारी में डॉक्टर संतोष नायक के पास पहुंचा जहां उन्होंने मोहर सिंह के यहां बोतल लगाई जिसके लगाने के आधा घंटे बाद ही मोहर सिंह की मौत हो गई। जब इस बात की जानकारी मैने चिकित्सक को दी तो वह बौखलाकर मुझे से ही गलत तरीके से पेश आया तब इस बात की शिकायम मैने सुनारी चौकी में जाकर की जिस पर से पुलिस ने झोला छाप चिकित्सक के खिलाफ धारा 304 ए का प्रकरण दर्ज कर आरोपी चिकित्सक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।