शिवपुरी/बदरवास। जिले के बदरवास
क्षेत्र में साक्षी गार्डन के समीप ट्रक-बाईक सवार युवक में आपसी भिड़ंत हो
गई। इस दुर्घटना में ट्रक की चपेट में आई बाईक पर सवार दोनों युवक में एक
की हालत गंभीर है जबकि दूसरा युवक जिला चिकित्सालय में उपचाररत है। पुलिस
ने मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार मनोज पुत्र खैरू जाटव व
बहादुर जाटव अपनी बाईक पर सवार होकर अपने ग्राम बांसखेड़ी जा रहे थे कि
तभी इनकी बाईक बदरवास के साक्षी गार्डन के निकट ट्रक क्रमांक एच आर 38-9924
से टकरा गई। जिससे मौके पर ही बाईक भिडऩे से दोनों बाईक सवार घायल हो गए।
जिसमें मनोज जाटव की हालत गंभीर है उसके पैर में बहुत चोट आई है जिसे उपचार
के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से उसे ग्वालिय रैफर
किया गया। वहीं दूसरा घायल बहादुर जाटव का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी
है। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में ले लिया है।