शिवपुरी- जिले के करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समोहा गांव में बीते रोज कुएं पर नहाने गई वृद्ध महिला का पैर फिसल जाने से कुएं में गिरने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार श्रीमती रमकू बाई पत्नि मोहल्लू बाथम उम्र 80 वर्ष निवासी समोहा रोजाना की तरह बीते रोज गांव में बने शासकीय कुए में नहाने गई थी तभी उसका पैर फिसल जाने के कारण कुए में गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई घायल महिला को गाव वालों की मदद से उसे कुएं से निकाला गया। तथा उसे उपचार के लिए करैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
Social Plugin