तौल में गड़बड़ी, धर्मकांटा सील

शिवपुरी- पुलिस और नापतौल विभाग संयुक्त टीम ने श्रीराम धर्मकांटा की तौल में गड़बड़ी पाए जाने पर उसे सील कर दिया। टीम में नापतौल विभाग के श्री चतुर्वेदी और एसडीओपी संजय अग्रवाल शामिल थे।


जानकारी के अनुसार फरियादी दीपक अग्रवाल ने पुलिस को शिकायत की थी कि श्रीराम धर्मकांटा में तौल में गड़बड़ी है। इस शिकायत पर जब जांच की गई तो शिकायत सत्य पाई गई।