शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा घोषित हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में नरवर के पवन बाथम ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न केवल नरवर तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया बल्कि शिवपुरी जिले की मेरिट लिस्ट में जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। शारदा हाई स्कूल नरवर के छात्र पवन बाथम तहसील कार्यालय में भृत्य के पद पर पदस्थ अमृतलाल बाथम के पुत्र हैं।
पवन बाथम में इस हाई स्कूल में कुल 600 में से 557 अंक प्राप्त कर सभी विषयों में प्रवीणता हासिल की है। उनकी इस सफलता पर तहसीलदार एल के मिश्रा, नायब तहसीलदार आर डी धाकड़, जेडीईओ अनिल कुमार अग्रवाल, प्रवाचक विजय सिंह आर्य, मुन्नालाल जाटव, नायब नाजिर महेन्द्र प्रकाश सक्सैना, डब्ल्यूबीएन विनय कुमार शर्मा, आफिस कानूनगो सुन्दर लाल मण्डेलिया, कमलेश कुमार श्रीवास्तव, ऊधम सिंह बाथम, विनोद कुमार सेन, महेश चन्द्र शिवहरे, मीरा बाथम, मुलायम सिंह रावत, मोहन सिंह कुशवाह, एहशान शाह सहित समस्त स्टाफ एवं अभिभाषकगणों पे बधाई दी है।