भोपाल. राजधानी के आरकेडीएफ कॉलेज के हॉस्टल में एक इंजीनियरिंग छात्र ने शनिवार दोपहर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। समय पर फीस नहीं चुकाने के कारण मृतक छात्र तीन विषयों में फेल कर दिया गया था। साथ ही हॉस्टल में तीन दिन से खाना भी नहीं दिया जा रहा था।
घटना से आंदोलित कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज में जमकर तोड़फोड़ कर पथराव किया। इसके साथ ही कॉलेज परिसर में खड़ी बसों को भी फूंक दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को खदेड़ा। पुलिस के लाठीचार्ज में आधा दर्जन घायल भी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिसरोद थाना प्रभारी डीएस बामने के अनुसार इलाहाबाद निवासी पंचमलाल पुत्र प्यारेलाल (19) कॉलेज में बीई प्रथम वर्ष का छात्र था। साथ ही वह कॉलेज के हॉस्टल के कमरा नंबर-101 में रहता था।
शनिवार सुबह हॉस्टल में उसकी लाश को फंदे पर झूलते हुए देखा गया। कॉलेज प्रबंधन ने पहले तो मामले को दबाने का प्रयास किया, लेकिन जब साथी स्टूडेंट्स ने हंगामा शुरू किया तो अंतत: पुलिस को बुलाना ही पड़ा। पुलिस ने भी प्रबंधन के पक्ष में कार्रवाई करते हुए लाश को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया और स्टूडेंट्स पर हल्का बल प्रयोग किया तो स्टूडेंट्स भड़क गए और हंगामा कर दिया। इसी बीच कॉलेज मैनेजमेंट ने सभी स्टूडेंट्स को जेल भेजने की धमकी दे डाली। बस फिर क्या था गुस्साए छात्रों ने कॉलेज में तोड़फोड़ शुरू कर पथराव कर दिया। केम्पस में खड़ी बस में आग लगा दी। बजाए स्टूडेंट्स को समझाने के पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स मंगवाकर लाठीचार्ज कर दिया। छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पुलिस के लाठीचार्ज में करीब दो दर्जन छात्र घायल हो गए। एक स्टूडेंट के हाथ की नस कट गई। मरणासन्न अवस्था में पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले कॉलेज प्रबंधन को सौंप दिया।
Social Plugin