जन शिक्षकों को अतिरिक्त TA/DA

भोपाल। सर्वशिक्षा अभियान की गाइड लाइन के अनुसार जन शिक्षकों को टीए और डीए का भुगतान करने का निर्णय हो गया है। राज्य शिक्षा केंद्र ने 1 हजार रुपए प्रति जनशिक्षक के मान से पूरे साल के 12 हजार रुपए देने के निर्देश सभी जिलों के जिला परियोजना समन्वयकों (डीपीसी) को जारी कर दिए हैं।
राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त अशोक वर्णवाल के अनुसार विशेष परिस्थिति में यदि जन शिक्षकों के टीए/डीए अधिक प्राप्त होते हैं तो उनकी जांच करवाई जाए। जांच में सही पाए जाने पर जिला शिक्षा केंद्र में उपलब्ध अतिरिक्त टीए-डीए मद के लिए एक लाख रुपए प्रति विकास खंड के लिए स्वीकृत राशि में से उनका भुगतान किया जा सकता है।