शिवपुरी -मेला श्री सिद्धेश्वर वाण गंगा इस वर्ष कई उपलब्धियों भरा रहा साथ ही कई दुकानदार भाईयों ने अपनी दुकानों को पूर्णतया सुव्यवस्थित और पूर्ण ईमानदारी से दुक ानों का संचालन किया और अपने वर्ष भर के भरण पोषण का लाभांस इकत्रित किया आने वाले समय में हम और भी अच्छा मेले का संचालन करने का पूरा प्रयास करेगें जिससे दुकानदार भाईयों को और भी 'यादा लाभ के साथ साथ शहर की जनता को मेले में सभी चीजें उपलब्ध हो सकेगी।
उक्त बात नपाध्यक्षा श्रीमति रिशिका अष्ठाना ने मेला समापन समारोह के मुख्य अतिथि की आंसदी से कही साथ ही मेेले में दुकानों का संचालन क रने वाले पात्र दुकानदारों को स्मृति चिन्ह एवं प्रस्सती पत्र दिये गये। इस अवसर पर नपाध्यक्षा के साथ पार्षद मथुरा प्रसाद प्रजापति, नीरज बेडिया, बलवीर यादव, अनीता अजय भार्गव, शकुन्तला सुजान भदौरिया, विनोद राठौर, हरी सिंह कुशवाह, भोपाल सिंह दांगी, गोपाल यादव, राजस्व अधिकारी सुरेश जैन, सौरभ गौड, अशोक खरे, अशोक चौबे, जितेन्द्र त्रिवेदी आदि कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Social Plugin