पत्रकारों हितों की मांगो के संदर्भ में दिया सांकेतिक धरना किया उपवास


शिवपुरी. लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए आज वर्किग जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ म.प्र. पत्रकार संगठन के बैनर तले विभिन्न पत्रकर हितैषी मांगों को लेकर धरना, प्रदर्शन एवं पत्रकार साथियों द्वारा उपवास रखा गया। इस धरना प्रदर्शन के पश्चात पत्रकारों की विभिन्न मांगों के संदर्भ में एक ज्ञापन भी कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया। इन योजनाओं में पत्रकारों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करने, पत्रकारों को भू-खण्ड आवंटन, पत्रकारों की लंबित मांगों के त्वरित निराकरण सहित अन्य प्रमुख मांगें शामिल है। जिन्हें प्रदेश सरकार से शीघ्र पूरा करने के लिए पत्रकार संगठन प्रतिबद्घ है। यहां बता दें कि संपूर्ण प्रदेश भर में इस तरह का आयोजन किया गया जिससे पत्रकारों की यह मांगें शीघ्र पूर्ण कराई जाए।
स्थानीय माधवचौक चौराहा पर प्रात: 10 बजे से वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ म.प्र. के आह्वïान पर प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णगोपाल शर्मा, संरक्षक प्रमोद भार्गव, अजय खेमरिया सहित शिवपुरी संगठन के जिलाध्यक्ष अजय शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पत्रकार बन्धुओं ने धरना प्रदर्शन व उपवास रखकर पत्रकार हितैषी मांगों को पूर्ण करने का प्रदेश सरकार से आग्रह किया। 

इस अवसर पर जो मांगें पत्रकार संगठन ने रखी है उनमें प्रमुख रूप से सभी शासकीय सर्किट व रेस्ट हाउस में पत्रकारों के विश्राम हेतु नि:शुल्क व्यवस्था, शासकीय चिकित्सालयों में नि:शुल्क चिकित्साक व्यवस्था, म.प्र.शासन से अनुबंधित बसों में पत्रकारों को नि:शुल्क परिवहन हेतु सुविधा, पत्रकारों को टोल-टैक्स फ्री करने हेतु आदेश पारित, मप्र शासन के गृह-विभाग के आदेशानुसार पत्रकारों से संबंधित मामलों की जांच एसपी व डीआईजी से कराए जाने बाबत, पत्रकार बीमा योजन का लाभ दिलाने, जिला एवं तहसील स्तर पर सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में पत्रकारों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा एवं रियायती दरों पर व्यवस्था करना, पत्रकारों को अधिमान्यता प्रदान करना, कई वाहनों पर हो रहे पत्रकार शब्द का दुरूपयोग रोकना, सरकार की विभिन्न समितियों में पत्रकारों को शामिल करना, पत्रकार कल्याण कोष की व्यवस्था करना, अधिमान्यता नियमों में समय-सीमा तय होना, स्वतंत्र पत्रकारों के अधिमान्यता के लिए लंबत प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करना एवं पत्रकारों के आवास के लिए जिलों में शासकीय भूमि न्यूनतम दर पर प्रदान करना आदि शामिल है। 

धरना प्रदर्शन व उपवास के पश्चात सभी पत्रकार साथी एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट पहुचें जहां मुख्यमंत्री के नाम मांगें पूर्ण करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। इस प्रदर्शन में वरिष्ठ पत्रकार आलोक एम.इंदौरिया, भूपेन्द्र विकल, मनीष भारद्वाज उपाध्यक्ष, मुकेश आचार्य, अशोक अग्रवाल, रंजीत गुप्ता, दीपक अरोरा, राधेश्याम सोनी, दीपेन्द्र चौहान, अभय कोचेटा, ललित मुदगल, अशोक सम्राट, राजू यादव, रशीद खान गुडडू, मणिकांत शर्मा, गौरव हरितवाल, के.बी.शर्मा लालू,राजू शर्मा, संजीव चौहान, मनोज गुप्ता, राकेश डागौर, संदीप शर्मा, मनीष बंसल, संजय पंडित, जॉली बत्रा, मुकेश शिवहरे, गुरूशरण शर्मा, वीरेन्द्र माथुर, मनीष बंसल, के.के.दुबे, रामनिवास कोटिया, संजय पंडित, विनोद विकट, राजीव पाण्डे, जितेन्द्र शर्मा, अजमेर धाकड़, पंकज शर्मा,अशरफ कुर्रेशी, अखिलेश वर्मा,के.पी.सिंह, शिवकुमार शर्मा, राजीव गुप्ता, संदीप शर्मा आदि पत्रकारगण मौजूद थे।