शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बाचरौन चौराहे पर खनियांधाना की ओर से आ रही एक बस चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार में टक्कर मार दी जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु पिछोर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालते को देखते हुए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से एक घायल को ग्वालियर रैफर कर दिया गया है। घायलों की रिपोर्ट पर से आरोपी बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी कमलेश ने बताया कि हम अपनी बॉक्सर मोटरसाइकिल से पिछोर से बाचरौन की ओर जा रहे थे तभी खनियांधाना से शिवपुरी की ओर आ रही काजल बस क्रमांक एमपी 53 पी 169 के चालक ने तेजी व लापवारी से वाहन को चलाते हुए टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल पर सवार कमलेश, नीरज, देवेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जिनमें से देवेन्द्र की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया है।
Social Plugin