शिवपुरी। राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जिले में मई माह में विभिन्न स्थानों पर नसबंदी शिवरों का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस डण्डोतिया ने बताया जिले में 16 मई को कोलारस, बदरवास, नरवर, एवं दिनारा, में 17 मई को पिछोर, खनियाधाना, रन्नौद, ंखतौरा करैरा, एवं दिनारा में, 19 मई को पौहरी, वेैराड, और खनियाधाना में, 21 मई को सतनवाडा, नरबर, मगरौनी पिछोर, एवं मनपुरा म,ें 23 मई को कोलारस, बदरवास, नरबर, एवं आमोलपठा मेंं, 24 मई को पिछोर, खनियाधाना मुहारी रन्नौद, लुकवासा, करैरा, एवं दिनारा में, 26 मई को पौहरी, वेैराड, खनियाधाना, वामौरकला में 28 मई को सतनवाडा, नरबर, पिछोर, एवं खोड में, 30 मई को कोलारस, वदरवास, नरबर एवं दिनारा में, 31 मई को पिछोर, खनियाधाना रन्नौद, खतौरा करैरा दिनारा, में नसबंदी शिविर आयोजित किए जाएगें। उन्होनें बताया कि यह नसबंदी आपरेशन एल.टी.टी सर्जन द्वारा किए जाएगें। उन्होंने बताया कि पुरूष एवं महिला नसबंदी की सुविधा प्रतिदिन जिला चिकित्सालयों में उपलब्ध है।
Social Plugin