शिवपुरी- गिर्राज जी महाराज के दर्शन कर लौट रहे श्रद्घालुओं से भरी जीप का शिवपुरी के सतनबाड़ा के निकट एक वीभत्स हादसा हो गया। इस दुर्घटना में छ: श्रद्घालुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन से अधिक घायल हुए है जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जिनमें से दो गंभीर घायलोंं को ग्वालियर रैफर किया गया है। घटना आज सुबह 5:30 बजे की है। जिसमें शिवपुरी से ग्वालियर जा रहे दस चक्का ट्रक ने मथुरा वृंदावन धाम से गुना की ओर आ रहे टेम्पो टेक्स से आमने-सामने की टक्कर हो गई। यह दु:खद घटना सुभाषपुरा और सतनवाड़ा थाने के बीच की है। खबर लगते ही संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और सभी घायलों को तुरंत फुरंत इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह ट्रक क्रमांक एमपी 07एचबी 1875 जो कि गुना से ग्वालियर के लिये जा रहा था, तभी वह अचानक एक टेम्पो से टकरा गया। यह टेम्पो गिर्राजी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्घालुओं को लेकर शिवपुरी की ओर आ रहा था। इस भयंकर दुर्घटना में वीरपुर के संतोष पुत्र लक्ष्मीनारायण मीणा, राधेश्याम पुत्र योगीलाल मीणा, विक्रम पुत्र दौलतराम मीणा, श्याम पुत्र प्रीतम सिंह, रामेश्वर की घटना स्थल पर मौत हो गई, वहीं घायलों में हमरत पुत्र हजारीलाल मीणा, रामेश्वर पुत्र मर्दन सिंह उम्र 18, सोनू पुत्र प्रताप सिंह 31, लक्ष्मण सिंह पुत्र जमुनालाल उम्र 21, राजेंद्र सिंह पुत्र विहारीलाल शामिल हैं। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हुये दो व्यक्तियों को तुरंत ग्वालियर जिला चिकित्सालय के लिये रैफर कर दिया है, वहीं अन्य घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में कराया जा रहा है। इसके अलावा मृतकों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल हुये और मारे गये लोग वीरपुर के हैं। उधर वीरपुर में जैसे ही इस घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। परिजनों की चीख पुकार से कईयों का दिल दहल उठा।
Social Plugin