पूरा नहीं बन पाया था घर और फांसी लगा ली


शिवपुरी- शहर के फतेहपुर टोंगरा रोड पर स्थित शारदा कॉलोनी निवासी एक युवक ने किन्हीं अज्ञात कारणों के चलते नव निर्माणाधीन मकान में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक के आत्महत्या करने के पीछे क्या कारण थे इसकी जानकारी तो स्थानीय लोग भी नहीं दे सके कि आखिर क्या वजह थी फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामला विवेचना में ले लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्दु कुशवाह पुत्र स्व.लटूरा कुशवाह निवासी फतेहपुर टोंगरा रोड स्थित शारदा कॉलोनी बीते कुछ समय से डिप्रेशन में था। यही कारण रहा है कि इस युवक ने बुधवार की रात्रि को किन्हीं अज्ञात कारणों के चलते अपने ही निर्माणाधीन मकान में रस्सी के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के मृत होने की सूचना सुबह पुलिस को लगी। जिस पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मर्ग कायम करते हुए प्रकरण विवेचना में ले लिया। बताया जाता है कि युवक हलवाई का काम करता था और उसका घर पर आना-जाना कम ही था लेकिन किन कारणों के चलते युवक ने यह घातक कदम उठाया इसके कारणों का खुलासा नहीं हो सका है फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में लगी है।