शिवपुरी/कोलारस. जिले के कोलारस क्षेत्रांतर्गत ए.बी.रोड पर राजपूत पेट्रोल पंप के समीप अशोकनगर से बाईक पर सवार होकर आ रहे दो युवकों की बुधवार की दोपहर शिवपुरी से गुना की ओर जा रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना से बाईक चालकों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रैफर किया गया है। पुलिस ने प्रकरण विवेचना में ले लिया है।
कोलारस थाने में पदस्थ एएसआई बी.के.शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बताया गया है कि अशोकनगर से शिवपुरी की ओर आ रहे एक बाईक पर सवार दो युवक कमलेश पुत्र गणेशाराम कुशवाह एवं उसका एक अन्य साथी की बाईक एम पी 67 पी.7685 शिवपुरी से गुना की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक 78 बी.एन.2072 से टकरा गई। यह दुर्घटना कोलारस के राजपूत पेट्रोल पंप के समीप हुई जहां चहल-पहल होने से तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रैफर किया जहां कमलेश का उपचार तो जिला चिकित्सालय में चल रहा है वहीं उसके अज्ञात साथी की हालत गंभीर होने के कारण ग्वालियर रैफर किया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए विवचेना में ले लिया है। वहीं एक अन्य प्रकरण में पुलिस ने सट्टे का अवैध कारोबार करने वाले सटोरिये को पकड़ा है। सटोरिया के नाम शिशुपाल पुत्र भरोसा नि.कोलारस उम्र 42 वर्ष बताया गया। इस सटोरिये के पास से पुलिस ने नगदी 410 और सट्टे की पर्ची बरामद की। पुलिस ने आरोप के विरूद्ध धारा 4 क लोक ध्रूतक्रीड़ा अधिनियम के तहत मामला विवेचना में लिया है।
Social Plugin