कौन कलेक्टर, कैसा आदेश: करैरा में जारी है कन्स्ट्रक्शन

शिवपुरी/करैरा. जिला कलेक्टर द्वारा भीषण गर्मी व पेयजल समस्या को दृष्टिïगत रखते हुऐ संम्पूर्ण नगर मे भवन र्निमाण पर रोक जारी है। उक्त रोक के बाबजूद करैरा गल्ला मंण्डी गेट के सामने सर्वे न० 1869 पर श्रीमति मुन्नी रावत के प्लाट पर करैरा के ही बृजमोहन दुवे द्वारा भवन र्निमाण कार्य किया जा रहा है।


उक्त सर्वे नम्वर से ही कालोनी का आम रास्ता भी निकला हे जिसको बंद किया जा रहा है व अबैध रूप से निर्माण किया जा रहा है उसकी शिकायत प्लाट मालिक श्रीमति मुन्नी रावत द्वारा जिला कलेक्टर व एसडीएम करैरा व सीएमओ करैरा को ज्ञापन के माध्यम से प्लाअ पर हो रहे अवैध र्निमाण कार्य को रूकवाने व कार्यवाही की मांग की थी। उल्लेखनिय हे कि इसी तरह करेरा नगर के 10,11,12,13,14,15 वार्डो में धड़ल्ले से निर्माण कार्य जारी है। आमजन निजी भूमि सहित शासकीय भूमि पर भी अवैध निर्माण कार्य जारी है  यदि समय रहते शासन व प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो पेयजल समस्या ओर गहरा सकती है तथा शासकीय बेसकीमती भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर लिया जायेगा और लोगों निकलने तक को भूमि नहीं मिल सकती ।