शिवपुरी. देहात थाना क्षेत्र में गुरुवार एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के विरुद्घ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुरानी शिवपुरी में निवासरत नाजनी बानो पुत्र अब्दुल सत्तार कुर्रेशी 24 वर्ष का विवाह अब से 8 वर्ष पूर्व सन् 2004 में पुरानी शिवपुरी निवासी शकील अहमद पुत्र इलाक अहमद निवासी कमलीगली पुरानी शिवपुरी के साथ हुआ था। विवाह के समय नाजनी के पिता ने क्षमता अनुसार दहेज भी दिया, लेकिन शादी के समय से ही युवती को उसका पति दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगा और उसकी मारपीट करने लगा।
अंत में मारपीट से दुखी होकर युवती ने गुरुवार को शिकायती आवेदन पुलिस थाने मेंं दिया जिस पर से पुलिस ने आरोपी पति के विरुद्घ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
Social Plugin