शिवपुरी. जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जगतपुर पर बीती रात्रि को एक व्यक्ति ने महिला का रास्ता रोकर अश्लील छेड़छाड़ कर दी। इस बात की शिकायत महिला ने कोलारस थाना जाकर की जिस पर से पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 354 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी राजकुमारी पुत्र हल्के कुशवाह निवासी 22 वर्ष निवासी जखौरा जिला ललितपुर हाल निवासी रेलवे क्वाटर जगतपुर बीती रात्रि को घर बाहर घूम रही थी तभी वहीं मुंशी पुत्र नत्था परिहार ने महिला का रास्ता रोकर उसके साथ अश्लील हरकत कर दी जिससे इस बात की शिकायत महिला ने कोलारस थाना जाकर की जिस पर आरोपी के खिलाफ धारा 354 का प्रकरण दर्ज कर मामला संज्ञान में ले लिया है।
Social Plugin