उत्कृष्ठता विद्यालय में हुए मूल्यांकन में गड़बडिय़ां

शिवपुरी। पिछले दिनों उत्कृष्ठता विद्यालय में हुए 10वीं एवं 12वीं के मूल्यांकन में गड़बडिय़ों की सूचना आ रही है। शिवपुरी.दभास्कर.कॉम को मिले एक संक्षिप्त मेल में बताया गया है कि प्रशासनिक स्तर पर मूल्यांकन ने दौरान कई खामियां बरतीं गईं एवं अयोग्य शिक्षकों से मूल्यांकन कार्य कराया गया। इस मामले में विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित शिकायतकर्ता को रिप्लाई किया गया है।

यदि आपके भी पास है इस मामले के संदर्भ में कोई जानकारी या ऐसे ही किसी दूसरे मामलों के बारे में जानकारियां तो कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर करें या हमें मेल करें। 

हम प्रतिबद्ध हैं व्यवस्था में मौजूद खामियों को उजागर करने के लिए।

our mail Address is 

Editorthebhaskar@gmail.com