सिद्घचक्र महामंडल विधान 6 मई से

शिवपुरी। शहर के पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन छत्री मंदिर पर आगामी 6 मई से श्री सिद्घचक्र महामण्डल विधान का आयोजन किया जा रहा है। आठ दिन तक चलने वाले इस महा अनुष्ठान में प्रतिष्ठाचार्य के रूप में जैन दर्शन के मूर्धन्य विद्वान ब्रं. प्रदीप पीयुष जबलपुर और ब्रं. संजय भैया मुरैना विशेष रूप से शामिल होंगे। आयोजन के दौरान विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
पाठशाला परिवार द्वारा जैन समाज के सहयोग से आयोजित किए जा रहे अनुष्ठान की जानकारी देते हुए पाठशाला संचालिका ब्रं. ममता दीदी ने बताया कि 6 मई को ध्वजारोहण और घटयात्रा के साथ आयोजन की शुरुआत होगी और फिर लगातार प्रतिष्ठाचार्य के माध्यम से सिद्घ परमेष्ठी की आराधना सिद्घचक्र महामंडल विधान के माध्यम से की जाएगी। इस दौरान विद्वानों के विशिष्टï प्रवचन रात्रिकालीन सभा में आयोजित किए जाएंगे साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का आयोजन कर बच्चों को धार्मिक संस्कार भी दिए जाएंगे। इस आयोजन में संपूर्ण जैन समाज के बंधुओं व माताओं-बहिनों से कार्यक्रम में भागीदारी करने की अपील पाठशाला परिवार द्वारा की गई है।