ईश्वर को पाने भक्ति का मार्ग अपनाऐं : साध्वी प्रज्ञा भारती

शिवपुरी-इस संसार में ईश्वर के भरोसे बैठे व्यक्ति का उद्वार नहीं हो सकता है क्योंकि आज समय भक्ति का है भक्ति  से की जाने वाली उपासना ही व्यक्ति के मान, सम्मान, प्रतिष्ठा के द्वार खोलती है। यदि अभी भी संसारी प्राणी नहीं जागा तो फिर कैसे अपने जीवन को सफल बनाएगा, आज दिन भर हाड़-तोड़ मेहनत करने के बाद भी यदि प्रभु भक्ति नहीं की गई तो वह कार्य भी बेकार है। भगवान का भाव हृदय में है लेकिन मन कहीं ओर तो फिर कैसे भक्ति की जाएगी।
 
इसलिए ध्यान रखें ईश्वर को पाने के लिए भक्ति का मार्ग अपनाऐं निश्चित रूप से यह जीवन सफल हो जाएगा।  मानव जीवन के सफल होने का यह व्याख्यान दे रही है प्रख्यात श्रीराम कथा मर्मज्ञ साध्वी प्रज्ञा भारती जो इन दिनों बड़े हनुमान मंदिर तुलसी आश्रम पर श्रीराम कथा का रसपान उपस्थित धर्मप्रेमीजनों को करा रही है।
 
 इस अवसर पर मंदिर के महंत पुरूषोत्तदास जी महाराज ने मंच से भी धर्मप्रेमीजनों को बताया कि अनंत विभूषित वैष्णव कुलभूषण परमाध्यक्ष राम जन्मभूमि न्यास महंत श्री श्री नृत्यगोपालदास जी महाराज का पावन पुण्य लाभ शिवपुरी नगरवासियों को मिलने जा रहा है। जहां महंत श्री नृत्यगोपालदास जी महाराज का आज 13 अप्रैल को भव्य नगरागमन है। महंत पुरूषोत्तदास जी ने बताया कि रामजन्म भूमि न्यास के परमाध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास जी महाराज का भव्य आगमन झांसी रेल्वे स्टेशन से शुरू होगा, जो दिनारा, करैरा, सलैया, अमोला, सुरवाया होता हुआ शिवपुरी वायपास, बांकड़े हनुमान मंदिर, दो बत्ती चौराहा, सिद्धेश्वर, विष्णु मंदिर, बस स्टैण्ड से माधवचौक होते हुए सीधा एबी रोड से निकलकर कार्यक्रम स्थल श्री बड़े हनुमान मंदिर तुलसी आश्रम पहुंचेंगे। 
 
जहां जगह-जगह महाराज श्री का नारियल, फल व पुष्प से स्वागत किया जाएगा। महंत नृत्यगोपाल दास जी महाराज शिवपुरी में तीन दिनों तक श्री नवकुण्डात्मक महायज्ञ में शामिल रहेंगे और अपना आशीर्वाद शिवपुरीवासियों को प्रदान करेंगे। 
 
महाराज का भव्य स्वागत करने के लिए नगर के धर्मप्रेमीजन गणेशी लाल जैन, रामकुमार शर्मा, सांवलदास गुप्ता, अमन गोयल, श्रीराम कथा व यज्ञ के यजमानगण संत कुमार शर्मा संता-श्रीमती लता शर्मा, सुदामा गुप्ता, कृष्णकांत शर्मा-श्रीमती कल्पना शर्मा, रामजी लाल कुशवाह-शांति कुशवाह, धनीराम ग्वाल-सरोज, वंशी ग्वाल-राधा, सरवन लाल चौधरी(ग्वाल)-नारायणी, पुरूषोत्तम, महंतराम-ममता रावत, राधे लाल-बैजंती, प्रताप सिंह-ऊषा पड़ौरा, ऊंकार-रचकू कटैराबडरा, कमरसिंह-रामकली रामखेड़ी, नारायण सिंह-सरूपी सिंहनिवास, जमुना ग्वाल, अनिल-गीता यादव छतरी सहित अन्य धर्मप्रेमीजनों ने महंत श्री के भव्य आगवानी की अपील की है। महंत श्री पुरूषोत्तदास जी ने बताया कि अखिल कोटि ब्राह्ण्ड नायक परात्मक पारब्रह श्री श्री 1008 सीताराम जी की महती कृपा से श्री श्री अनन्त विभूषित वैष्णव कुलभूषण परमाध्यक्ष महन्त संत सेवा गौ रक्षक महाराज श्री श्री नृत्य गोपालदास जी महाराज शास्त्री, श्री स्वामी मणिराम दास जी छावनी श्री अयोध्या धाम की कृपा से यह भव्य आयोजन संपन्न होगा।