शिवपुरी। शहर शिवपुरी को साफ स्वच्छ एवं हराभरा बनाए रखने के लिए पंजाबी महिला विकास समिति की सदस्याओं ने इण्डियन यूथ क्लाईमेट नेटवर्क के सहयोग से खराब कचरा को कैसे संग्रहित करें। साथ ही कचरा प्रबंधन के गुर महिलाओं ने सीखकर शिवपुरी को स्वच्छ एवं ग्रीन शिवपुरी बनाने का संकल्प लिया। दो दिवसीय कचरा प्रबंधन वर्कशॉप का आयोजन बीते रोज निजी विद्यालय में किया गया।
जिसमें दिल्ली से पधारी पिनाकीदार गुप्ता, हेदराबाद से चैतन्य कुमार एवं ग्वालियर से कामाक्षी माहेश्वरी ने कचरे का सही उपयोग कर उसे उपयोगी पदार्थो में बदलने एवं पर्यवण को बचाने के बारे में विस्तार से कार्यशाला में उपस्थित लोगों को समझाया। साथ ही पंजाबी महिलाओं से कचरे से संबंधित सुझाव भी लिए।
इस मौके पर प्रमुख रूप से श्रीमती डोली वत्रा, हरविन्दर, नीता ढींगरा, रतना सरीन, रविन्दर कौर माटा, अनीता, जगजीत, निकी खत्री, लीना नागपाल, माधुरी अरोरा, लीना आरोरा, संगीता सचदेवा सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम में श्रीमती गीता दीवान एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष भानू दुबे का विशेष सहयोग रहा।
Social Plugin