शिवपुरी। चैत नवरात्रा में हिन्दुओं के प्रमुख त्यौहार में नवमीं के दिन लुधावली में सेवाभारती के वनवासी वस्ती में पहुंचकर कन्याओं के हाथ पैर धुलाए गए। साथ ही रोली का तिलक लगाकर, कन्याओं को भोजन मंत्र के साथ प्रेम पूर्वक कन्या भोज कराकर टॉफी, गुब्बारे भेंटकर विदा किया।
साथ ही नवीन कार्यकारिणी का गठन किया। गया जिसमें जिसमें अध्यक्ष जगदीश खण्डेलवाल, सचिव ओम बसंल, कोषाध्यक्ष राजकुमार बिंदल को चुना गया। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में यशवंत खण्डेलवाल, गोविन्द बंसल, उमेश गोयल, जगदीश निगोती, सतीश शर्मा, एचडी गुप्ता, अनिल भसीन एवं श्रीमती श्यामलता बिंदल को चुना गया। कन्या भोज कार्यक्रम के संयोजक जगदीश खण्डेलवाल थे। इस मौके पर प्रमुख रूप से अनिल जैन, दिनेश श्रीवास्तव, श्रीमती साधना खण्डेलवाल, श्रभ्मती सविता जैन सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।
Social Plugin