शिवपुरी. जिले के शासकीय उ.मा.विद्यालय छर्च के स्टाफ के विद्यालय में अनुपस्थित रहने की शिकायतें प्राप्त हो रहीं थीं। जिला शिक्षा अधिकारी बी.एल.देशलहरा द्वारा शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए संस्था के अभिलेख की जांच किये जाने पर 5 अप्रेल से 17 अप्रेल तक संस्था के प्रभारी डी.एन.टेडिया अवैधानिक रूप से अनुपस्थित पाये गए।
इसी प्रकार संस्था में पदस्थ व्याख्याता भारत सिंह गौतम, संविदा शिक्षक वर्ग-2 रामअवतार सक्सैना, सहायक ग्रेड-3 चंाद मोहम्मद कुरैशी और भृत्य श्री पातीराम आदिवासी, हरिराम आदिवासी और चतुर्भुज सेन भी अवैधानिक रूप से अनुपस्थित पाये जाने पर अनुपस्थित अवधि का वेतन काटने सहित कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये हैं।
Social Plugin