नपाध्यक्षा ने किया 8 लाख 64 हजार की सीसी0 रोड का लोकार्पण

शिवपुरी-शिवपुरी बेहतर आवागमन में मार्गो की भूमिका महत्वपूर्ण होती है इसलिये मैने अपने कार्यकाल में अधिक से अधिक सडक निर्माण कार्य करने का लक्ष्य रखा है। शहर के 39 वार्डो में सडक निर्माण किए जा रहे है। किसी भी अच्छे कार्य को हाथ में लेने के बाद उसे बेहतर ढंग से पूर्ण करने में समय अवश्य लगता है लेकिन सभी का सहयोग मिलता रहे तो बडे से बडे लक्ष्य को पूर्ण किया जा सकता है।

विगत दिवस नपाध्यक्षा श्रीमती रिशिका अनुराग अष्ठाना ने वार्ड क्रमांक 02 में डीजे कोठी के सामने वाली गली में लागत 8 लाख 64 हजार रूपये की सीसी रोड का विधिवत भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उनके साथ वार्ड क्रमांक 02 की पार्षद श्रीमती नीलू विपिन शुक्ला उपस्थित थी। पिछले दिनों नपाध्यक्ष के भ्रमण के दौरान स्थानीय निवासियों ने इस रोड की मांग की थी जिसके चलते नपाध्यक्ष ने इस मांग को ध्यान में रखते हुये इस मांग को पूरा किया।  इस भूमि पूजन समारोह में क्षेत्र की लगभग दो सैकडा महिलायें व पुरूष उपस्थित थे। 
 
इस भूमि पूजन पर वहां उपस्थित सभी लागों द्वारा नपाध्यक्ष को धन्यवाद दिया गया तथा वहां उपस्थित लोगो द्वारा नपाध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर नपाध्यक्षा श्रीमती रिशिका अनुराग अष्ठाना, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमति नीलू विपिन शुक्ला, सुरेश शर्मा, अभिषेक शर्मा, महेश चौरसिया, राजेन्द्र टेमक, राजेन्द्र त्रिपाठी, प्रेमनारायण शर्मा, अनिल व्याघ्र, सीताराम सेन, अनुराग जैन, विशाल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।