रस्साकसी प्रतियोगिता में शिवपुरी ने जीती 2 लाख की राशि

शिवपुरी- खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय युवा अभियान में रस्सा कसी प्रतियोगिता प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सीहोर जिले में विगत दिनों आयोजित की गई। जिसमें मध्यप्रदेश के संभागों से आई हुई रस्साकसी टीमों के प्रतिभागियों ने जोर आजमाईस की। पुल ए में शिवपुरी ने पहले इंदौर को, फिर सागर को, फिर विदिशा को हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया।


 फाइनल में शिवपुरी का मुकाबला अशोकनगर से हुआ जिस पर कड़े संघर्ष के बाद विजय प्राप्त की। टीम को कड़े मुकाबले में परास्त कर ग्राम पंचायत ईटमा, रायचंद खेड़ी के खिलाडिय़ों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर 2 लाख रूपये की ईनाम राशि प्राप्त की। कलेक्टर जॉन किंग्सली एवं एसपी राकेश प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष क यशपाल सिंह राजपूत ने सभी खिलाडिय़ों को हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर खेल अधिकारी एमके धौलपुरी ने कहा कि यह खिलाडिय़ों की लगातार मेहनत लगन का परिणाम है।