गांव वालों ने 5 घंटे तक कमरे में बंद रखा, चोर और थानेदार

0
संतोष कुमार शर्मा
पोहरी- जिले के    पोहरी अनुविभाग के गोवर्धन थाना क्षेत्र के ग्राम गाजीगढ़ में बीते रात दो चारों को ग्रामीणों ने कमरे में बंद कर दिया जिसके बाद गोवर्धन थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पंहुंची पुलिस के चोरो से मिले होने की बात पर गा्रमीणों ने थाना प्रभारी और चोरो को कमरे में बंद कर दिया।
घटनाक्रम एक नजर में - -रात एक बजे चोरों ने घर के कमरे में प्रवेश किया
-सवा बजे घर का मालिक भरत पुत्र पातीराम धाकड आया जिसने कमरे में आहट सुन कर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया
-चोरो ने इसी दौरान अंदर से 315 बोर के कट्टे से फायर झोंका भरत की पत्नि सुनीता की बांह को छूती निकली गोली
-पुलिस थाना गोवर्धन को सूचना दी गई सवा दो बजे एएसआई दो सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचा
-चार बजे थाना प्रभारी के आने के बाद चोरों ने दरवाजा खोला
-चोरों की तलासी के दौरान चोरी हुआ कुछ माल बरामद हुआ बांकी का नहीं मिला
-ग्रामीणों ने थाना प्रभारी पर चोरों से सांठगांठ का लगाया आरोप और माल को एक सिपाही के माध्यम से बाहर भेजने का आरोप भी लगाया
-इस पर थाना प्रभारी और ग्रामीणों में हुई बहस, ग्रामीणों ने चोरो और थाना प्रभारी को किया कमरे में बंद
-सुबह साढे छ: बजे एसडीओपी पोहरी एसएन मुखर्जी पहुंचे गाजीगढ, ग्रामीणों ने नहीं मानी समझाईस
-सात बजे पुलिस अधीक्षक मय दलबल गांव में पहुंचे दो घंटे तक समझाने पर गा्रमीणों ने चोरो को और थाना प्रभारी को बाहर लाने की बात मानी
-चोरों को बाहर लाते ही गली और छत पर एकठ्ठा ग्रामीणों ने कंडे और चप्पलें फेंकना शुरू कर दी
-एक कंडा एसपी को भी लगा जिसके बाद माहौल गर्मा गया तब बडी मसक्कत के बाद पुलिस चोरों को गांव के बाहर ला सकी
-जिसके बाद दो घंटे तक पुलिस अधीक्षक और ग्रामीणों में बातचीत का दौर चला
-एक नेत्रपाल पुत्र रघुवीर ने एसपी के सामने थाना प्रभारी पांडे द्वारा सिर पर डंडे से वार करने का आरोप लगाया, उसके सिर से निकलता हुआ खून भी एसपी को दिखाया
-ग्रामीणों ने थाना प्रभारी पर भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की
-ग्रामीणों से बचाकर थाना प्रभारी और चोरों को एक गाडी में बिठाकर बैराड थाना भेजा इस बीच ग्रामीणों ने थाना प्रभारी के पीछे दौड लगाई पर पकड न सके
-चोरों द्वारा गांव से डेढ किमी दूर जंगल के रास्ते पर छोडी गई मोटरसायकल एमपी 06 एमए 4559 को एक खेत की बाउंड्री के पीछे से बरामद किया
-मौके पर एडीसनल एसपी वायएस राजपूत को मामले एवं थाना प्रभारी की भूमिका की जाँच करने के लिये मौके पर छोडकर पुलिसअधीक्षक बैराड रवाना
-चोरों के खिलाफ डकैत भूखन पुत्र हरिप्रसाद रावत 28 नि परसोटा थाना जौरा मुरैना, रामभरत पुत्र लक्ष्मण सिंह गुर्जर 40 वर्ष नि लक्ष्मणगढ थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर के खिलाफ धारा 307, 394, 397, भदवि 25/27 आम्र्स एक्ट 11/13 एमपीडीपीएक्ट

एडीशनल एसपी से जाँच कराई जा रही है मामला गंभीर है जाँच के बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।
आरपी सिंह-
पुलिस अधीक्षक, शिवपुरी
 
देखिये कुछ और फोटो 




Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!