IYCN एवं Happy Days School के तत्वाधान में हुए वेस्ट मैनेजमेंट वर्कशॉप

शिवपुरी. आईवाईसीएन(इण्डियन यूथ क्लाईमेट नेटवर्क) के मार्गदर्शन में कूड़ा-कचरा प्रबंधन वेस्ट मैनेजमेंट की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आरंभ हुआ। इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ पिनाकी दास गुप्ता दिल्ली एवं चेतानैया कुमार हैदराबाद एवं डॉ.कामाक्षी माहेश्वरी प्रशिक्षपण देंगे।

यह कार्यशाला हैप्पीडेज स्कूल में आयोजित की जा रही है एवं शहर के अन्य विद्यालयों के लगभग 500 विद्यार्थी भाग लेंगे। यह कार्यशाला सायंकाल शहर के सजग नागरिकों के लिए भी आयोजित की जाएगी। जिसमें लायन्स क्लब साउथ एवं सेंट्रल भारत विकास परिषद, इनरव्हील क्लब तथा अग्रवाल महिला मण्डल मुख्य रूप से शामिल होंगे। 
दो दिवसीय कार्यशाला ूमें सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक दोनों प्रकार की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस कार्यशाला का उददेश्य शहर में मौजूद कूड़े-कचरे के समुचित उपयोग करके शहर के रमणीय वातावरण को स्वच्छ और साफ रखना है एवं कचरे का सही उपयोग करना है। इस कार्यशाला के आयोजन करने में हेमा माहेश्वरी, गीता दीवान, प्रिंसीपल, हैप्पीडेज स्कूल एवं अंजू शर्मा कोर्डिनेटर हैप्पीडेज स्कूल का पूर्ण सहयोग रहा।