आरएसएस की वार्षिक रिपोर्ट में शिवपुरी की प्रशंसा

आरएसएस की वार्षिक रिपोर्ट में इस बार शिवपुरी की भरपूर प्रशंसा की गई है। सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि शिवपुरी जैसे शहर जहां आरएसएस की सबसे कम शाखाएं चलतीं हैं, मैं 15 जनवरी को आयोजित पथसंचलन अभूतपूर्व रहा। आरएसएस ने इसे मध्यभारत की बड़ी सफलता माना है। आप खुद पढि़ए रिपोर्ट में क्या कुछ लिखा है भैयाजी जोशी ने :-

सरकार्यवाह श्री सुरेश (भय्या) जी जोशी द्वारा प्रस्तुत वार्षिक प्रतिवेदन (२०११-२०१२) 

मध्य भारत 
मध्य भारत सर्वाधिक शाखाओं के जिला राजगढ़ में पहली बार प. पू. सरसंघचालक जी के आगमन को निमित्त बनाकर जिले के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन तथा हिन्दु समागम का आयोजन किया गया। सम्मेलन में १०२० ग्रामों से १०२१५ कार्यकर्ता निर्धारित वेश में उपस्थित रहे तथा हिन्दु समागम में ९०० माताओं सहित ९६०० नागरिकों ने सहभागिता की।
दूसरी ओर सबसे कम शाखाओं वाले जिलों में से एक शिवपुरी में १५ जनवरी २०१२ को आयोजित पथसंचलन अभूतपूर्व रहा। शक्ति जागरण हेतु क्रमबद्ध कार्यक्रमों की योजना बनायी गई।प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें १००० कार्यकर्ता उपस्थित रहे, पश्‍चात् जिले भर में १६८ बैठकें आयोजित की गई। ८० कार्यकर्ताओं ने विस्तारक के रूप में समय दिया। २० छात्रावासों, १८ महाविद्यालयों तथा अन्य निजी शिक्षा मार्गदर्शक केन्द्रों से संपर्क किया गया। जिले के ७४९ ग्रामों में से ३५० ग्रामों से कुल ५८०० स्वयंसेवकों ने संचलन में भाग लिया। लगभग १०० परिवारों में से ३ पीढियां एक साथ संचलन में सम्मिलित हुई। इसमें सह सरकार्यवाह मा. सुरेश सोनी जी का उद्बोधन हुआ।

शिवपुरी.दभास्कर.कॉम
ने सबसे पहले इस आयोजन का कवरेज प्रकाशित किया था.

------------------------------------------------------

पूरी रिपोर्ट पढिये:-

सरकार्यवाह श्री सुरेश (भय्या) जी जोशी द्वारा प्रस्तुत वार्षिक प्रतिवेदन (२०११-२०१२) 
प. पू. सरसंघचालक जी, आदरणीय अ. भा. पदाधिकारी गण, अ. भा. कार्यकारी मंडल के सम्माननीय सदस्य, क्षेत्रों एवम् प्रांतों के मान्यवर संघचालक, कार्यवाह, अ. भा. प्रतिनिधि सभा के सदस्य गण, सामाजिक जीवन के विविध क्षेत्रों में कार्यरत समस्त निमंत्रित बंधुओं तथा बहनों, युगाब्द ५११३ तथा मार्च २०१२ में संपन्न हो रही इस अ. भा .प्रतिनिधि सभा में आप सभी का हार्दिक स्वागत है।

श्रद्धांजलिआज हम अपने अनेक बंधुओं की, जो वर्षों से हमारे मध्य रहे, उनकी अनुपस्थिति अनुभव कर रहे हैं। जिनका नाम लेते ही गोमाता का स्मरण होता है ऐसे गोरक्षा हेतु समर्पित जोधपुर प्रांत के मा. संघचालक श्री भंवरलाल जी कोठारी अपने परिवार जनों के साथ यात्रा कर लौटे ही थे कि अपने जीवन की अंतिम यात्रा पर निकल गये। दीर्घ समय तक काशी प्रांत के मा. संघचालक रहे श्री राजेंद्र जी अग्रवाल अब हमारे मध्य नहीं रहे। कर्नाटक के श्री व्यंकटेश गुरूनायक ने गुलबर्गा में वि. हि. प. के माध्यम से सेवा का प्रभावी कार्य प्रारम्भ किया, अपने प्रसन्न व्यक्तित्व से अनेक गणमान्य व्यक्तियों को कार्य से जोड़ने में वे सफल रहे, किन्तु कर्क रोग से संघर्ष करते हुए, उन्होंने भी हमसे विदा ले ली। पंजाब के ज्येष्ठ प्रचारक श्री कृष्णचंद्र जी भारद्वाज का वृद्धावस्था (९२ वर्ष) के चलते शरीर शान्त हो गया। दरभंगा विभाग के मा. संघचालक श्री नरेंद्रसिंहजी, अरूणाचल के संभाग कार्यवाह रहे, श्री रूतुम कामगो एक दुर्घटना के चलते असमय ही चल बसे। आगरा के श्री सत्यनारायण जी गोयल जो छायाचित्रों के संकलन के लिए जाने जाते थे, अपने कलाकुंज परिवार को छोड़कर हमारे मध्य से चले गये। जयपुर निवासी विद्याभारती के डा. मधुकर जी भाटवडेकर, एन. एम. ओ. के आजीवन सदस्य डा. पी. एस. माथुर जी, कपूरथला के पत्रकार, पूर्व प्रचारक श्री मदनलाल जी बिरमानी, आज हमारे मध्य में नहीं हैं। संस्कार भारती के अ.भा.कोषाध्यक्ष के रूप में दायित्व निर्वहन करने वाले श्री पूरनचंद जी अग्रवाल अकस्मात् ही हमें छोडकर चले गये।मुंबई के निवासी प्रखर चिंतक और सामाजिक विषयों पर अपने लेखनी से सबको प्रभावित करने वाले डा. अरविंद गोडबोले जी, राष्ट्रधर्म के सह संपादक और अ. भा. साहित्य परिषद के महामंत्री श्री रामनारायण जी त्रिपाठी,‘पर्यटक’, कर्क रोग के कारण असमय ही हमसे विदा हो गये। वनवासी कल्याण आश्रम के कार्य को झारखण्ड प्रांत में स्थायी रूप प्रदान करनेवाले एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष रहे श्री नारायण जी भगत और झारखण्ड प्रांत के मंत्री रहे श्री सत्यदेव राम जी स्वर्गस्थ हो गये। नागपूर में सहकारी क्षेत्र में कार्य की नींव रखनेवाले, गुजरात में प्रचारक इस नाते कार्य किया था ऐसे श्री जमनादास जी शाह भी अब हमारे बीच नहीं है।
भारतीय जनता पार्टी में कार्यरत ज्येष्ठ प्रचारक श्री अश्‍विनी कुमार जी अल्प बीमारी से, चेन्नई के भा. ज. पा. के पदाधिकारी श्री सुकुमारन नंबियार जी, तथा जाने-माने अध्ययनशील व्यक्तित्व के धनी श्री अनिल गुप्ता जी असमय ही अपनी यात्रा समाप्त कर गये। भा. ज. पा. के उत्कल प्रदेश के अध्यक्ष रहे ऐसे श्री असीत बसु जी का भी देहान्त हो गया। कर्नाटक प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री वी. एस. आचार्य जी का तीव्र हृदयाघात से अकस्मात् निधन हुआ।
१९६२ में बांगलादेश से आये हिन्दू शरणार्थियों की सेवाकार्य में जिनकी प्रमुख भूमिका थी ऐसे भारत सेवाश्रम संघ के उपाध्यक्ष स्वामी अभयानन्द जी महाराज, विदर्भ के आध्यात्मिक संत पूज्य पंडीतकाका धनागरे भी नहीं रहे। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमन्त्री श्री एस. बंगरप्पा और महाराष्ट्र के राजनैतिक क्षेत्र में प्रदीर्घ समय तक सक्रिय रहे ऐसे संभाजीनगर के श्री बापूसाहेब कालदाते भी अब हमारे मध्य में नहीं हैं। ऐसे ही संगीत एवं गायन के क्षेत्र में जिन्होंने अपनी साधना से केवल असम ही नहीं बल्कि सारे देश को प्रभावित किया ऐसे पद्मविभूषण मा. भूपेन्द्र जी हजारिका और वर्षों तक सिने सृष्टि में छाये रहे ऐसे श्री देवानंद जी अपनी कला साधना के लिए देशवासियों की स्मृति में बने रहेंगे। अणुउर्जा आयोग के अध्यक्ष रहे श्री पी. के. अयंगार, प्रसिद्ध उद्योगपति एवं सामाजिक कार्यों में रूचि रखनेवाले श्री अरविन्द जी मफतलाल, प्रसिद्ध नृत्य निर्देशक सुबल सरकार, प्रख्यात लेखिका, ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती इंदिरा गोस्वामी, रंगकर्मी पद्मभूषण श्री सत्यदेव दुबे, प्रथम महिला फोटो पत्रकार पद्मविभूषण होमाई व्यारावाला, वैष्णव गीतों के लिये गुजराती साहित्य जगत में ‘उशनस’ नाम से प्रख्यात श्री नटवरलाल पंड्या, श्रेष्ठ भारतीय फुटबॉल खिलाडी, कोलकाता के मोहनबागान क्लब के संस्थापक सदस्य श्री शैलेन मन्ना का पार्थिव शरीर भी नहीं रहा, किन्तु वे अपनी विज्ञान, उद्योग,कला-साहित्य एवं खेल के लिए देशवासियों के स्मृति में सदा बने रहेंगे।
प्राकृतिक आपदाओं, आतंकवाद, नक्सलवाद आदि में हिंसात्मक कार्यवाही के चलते परलोक गमन कर गए ऐसे सभी बंधुओं के परिवार के प्रति हम संवेदाना व्यक्त करते हैं और दिवंगत महानुभावों को हम श्रद्धांजलि अर्पण करते हैं।
कार्यस्थितिप्रतिवर्षानुसार देशभर में गत वर्ष हम सबके प्रयासों से सम्पन्न हुए सभी संघ शिक्षा वर्ग अपने कार्यवृद्धि एवं गुणात्मकता की दृष्टि से उपयोगी सिद्ध हुए।गत वर्ष २०११ में देश में कुल ६९ वर्ग संपन्न हुए।प्रथम वर्ष के वर्ग प्रांत की योजना से एवं द्वितीय वर्ष के वर्ग क्षेत्रशः संपन्न हुए। २०११ के नवम्बर - दिसम्बर में तृतीय वर्ष के विशेष वर्ग का भी आयोजन नागपूर में किया गया था।
प्रथम वर्ष में ७३२२ स्थानों से ११५०७ शिक्षार्थी तथा द्वितीय वर्ष में २१०२ स्थानों से २७८१ शिक्षार्थी उपस्थित रहे। तृतीय वर्ष सामान्य वर्ग में ६७५ स्थानों से ७३२ शिक्षार्थी उपस्थित रहे। तृतीय वर्ष विशेष में संपूर्ण देश से ४७४ शिक्षार्थी उपस्थित थे। विशेष वर्ग में सम्मिलित हुए शिक्षार्थी दायित्व और अनुभव की दृष्टि से समृद्ध थे। अतः वर्ग का वातावरण बहुत ही अच्छा रहा। सभी ने वर्ग को सफलतापूर्वक पूर्ण किया।
तृतीय वर्ष सामान्य वर्ग के समापन समारोह में कांची कामकोटी पीठाधीश पूज्यश्री जयेंद्र सरस्वति महाराज का विशेष रूप से आशीर्वचन प्राप्त हुआ। इसी अवसर पर विजयवाडा के आदरणीय श्री गंगराजुजी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस प्रकट कार्यक्रम में प. पू. सरसंघचालक जी का उद्बोधन हुआ। जयपुर निवासी क्षत्रिय युवा संघ के अ. भा. प्रमुख आदरणीय भगवानसिंह जी ने भी वर्ग में ३ दिन रहकर वर्ग का अवलोकन किया।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार वर्तमान में देश में २७९७८ स्थानों पर ४०८९१ शाखाएं चल रही हैं। ८५०८ स्थानों पर साप्ताहिक मिलन तथा ६४४५ स्थानों पर संघ मंडली के रूप में कार्य चल रहा है।
२०११ के मार्च में पुत्तूर में संपन्न अ. भा. प्रतिनिधी सभा में कुछ बिंदुओं को ध्यान में रखकर गुणात्मक समीक्षा के दृष्टि से निवेदन किया गया था। परिणामतः प्रांत-प्रांत में सभी स्तर पर गुणात्मक वृद्धि एवं समीक्षा की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है।
प. पू. सरसंघचालक जी का प्रवासप. पू. सरसंघचालकजी का प्रवास इस वर्ष १९ प्रांन्तों में हुआ है। प्रवास में मुख्यतः जिला तथा मंडल कार्यकर्ताओं का वर्ग एवं समन्वय बैठक की योजना प्रांत द्वारा हुई थी। अरुणाचल प्रदेश में मा. मोहनराव भागवत जी का प. पू. सरसंघचालक इस नाते प्रथम बार प्रवास सोत्साह संपन्न हुआ। अलवर (राजस्थान) में संपन्न शारीरिक प्रदर्शन कार्यक्रम विशेष उल्लेखनीय है।कार्यक्रम में सहभागी स्वयंसेवकों ने निरंतर २२ मिनिट शारीरिक प्रदर्शन कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी क्षमता का परिचय दिया। प. पू. सरसंघचालक जी का गुवाहाटी, जम्मू, भोपाल, हरीगढ़ (अलीगढ़), बिलासपुर (हिमाचल) और मुंबई शहरों में विशेष निमंत्रित व्यक्तियों के साथ हुए वार्तालाप के कार्यक्रम, कोच्ची में गुरुपूजन उत्सव, भाग्यनगर में MMRI के कार्यक्रम में एवं नागपुर में व्याख्यान उल्लेखनीय रहे।

शारीरिक विभागवडोदरा में संपन्न अ. भा. शारीरिक वर्ग में २२७ कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।इस प्रकार का वर्ग चार वर्ष के बाद होता है। वर्ग में पू. सरसंघचालक जी, मा. सरकार्यवाह जी, मा. सह सरकार्यवाह श्री सुरेश सोनी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

घोष शिविरइस वर्ष पूर्व आन्ध्र प्रांत में ‘जयभेरी’, छत्तीसग़ढ़ प्रांत में ‘नादसंगम’, देवगिरी प्रांत में ‘राष्ट्र चेतना’ नाम से घोष शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर की पूर्व तैयारी के नाते स्थान-स्थान पर अच्छे प्रयास हुए।पूर्व आन्ध्र के घोष शिविर में २७ जिलों से ५७० वादक, छत्तीसगढ़ में २५ जिलों के ७० स्थानों से ५५८ वादक और देवगिरी प्रांत में १५ जिलों के ५९ स्थानों से ३५१ वादक उपस्थित रहे। परिणामतः इन प्रान्तों में विभिन्न स्थानों पर अच्छे घोष दल बन गए है।
बौद्धिक विभागसंघ शिक्षा वर्ग के पश्‍चात् प्रांत बौद्धिक प्रमुखों की अखिल भारतीय बैठक और प्रशिक्षण के साथ-साथ बौद्धिक वक्ता कार्यशाला भी सम्पन्न हुई। इसी प्रकार सभी प्रान्तों में प्रान्त बैठकें व बौद्धिक प्रशिक्षण वर्ग हुए।
-दिसम्बर मास में भाग्यनगर में तृतीय वर्ष वर्ग (२००९-२०१०) के चयनित कार्यकर्ताओं का विशेष बौद्धिक प्रशिक्षण वर्ग हुआ। जिसमें भोगवादी जीवनशैली के दुष्परिणाम, ग्राम विकास, समाज में महिलाओं का स्थान, पर्यावरण असंतुलन और स्वामी विवेकानन्द जी की दृष्टि में राष्ट्रीय पुनरुत्थान सहित ११ महत्वपूर्ण विषयों पर ३८ कार्यकर्ताओं के द्वारा विषयों की प्रस्तुति हुई। नई पीढ़ी के कार्यकर्ताओं के विकास की दृष्टि से यह अच्छी उपलब्धि है।

प्रचार विभागप्रचार विभाग द्वारा २०११-१२ में विभिन्न प्रशिक्षण वर्गों का आयोजन किया गया।जिस में समूह चर्चा (Panel Discussion), पत्रकार वार्ता (Press Conference), जैसे विषयों पर प्रायोगिक प्रशिक्षण, तज्ञों की उपस्थिति में किया गया।
जागरण पत्रिका, विश्‍व संवाद केंद्र, प्रकाशन विभाग, नियतकालिक पत्रिका आदि कार्यों के संचालन करनेवाले प्रमुख बंधुओं की भी अलग-अलग बैठकें हुईं।

सेवा विभागसेवा विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेवा भारती के सहयोग से १० स्थानों पर ‘सेवा संगम’ का आयोजन किया गया। देशभर में संपन्न इस प्रकार के कार्यक्रमों में १७ प्रांतों से ७०६ संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।जिनमें ४८० महिलाओं सहित ३१५३ प्रतिनिधि सहभागी हुए। इन कार्यक्रमों में पूज्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी, पूज्य स्वामी सत्यमित्रानंद जी, पूज्य स्वामी कैलाशानंद जी आदि संतों का आशिर्वचन एवं अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उत्साह, प्रेरणा, आत्मविश्‍वास की वृद्धि की दृष्टि से यह सभी कार्यक्रम सफल रहे। इस प्रकार के सामूहिक चिंतन, अनुभवों का आदान-प्रदान निरंतर चलता रहे यही भाव ‘सेवा संगम’ के कार्यक्रमों से ध्यान में आया है।
ग्राम विकासविश्‍वमंगल गो-ग्राम यात्रा का सुप्रभाव एवं स्वयंसेवकों की ग्राम विकास में सक्रियता के कारण लगभग २०० ग्राम प्रभात ग्राम हुए हैं। कुछ प्रांतों में उपक्रमशील शाखाओं के कारण ग्रामों में सामाजिक परिवर्तन का कार्य हो रहा है।अधिकांश प्रांतों में गोवंश संरक्षण एवं जैविक कृषि का अभियान जैसा चल रहा है। ‘कल्पतरु’ पतरातु (झारखण्ड), मोहद (मध्यप्रदेश), इडकादू (कर्नाटक), कठाडा (गुजरात) जैसे ग्रामों में ग्राम स्वावलंबन के प्रयोग उल्लेखनीय है। नवम्बर २०११ को मोहद में हुई बैठक में देशभर से ७५ कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।इस बैठक में ग्रामों में मातृशक्ति, शिशु-बाल-युवा शक्ति एवं सज्जनशक्ति के सामुहिक प्रयत्न से कार्य आगे बढ़े, ऐसा चिंतन हुआ।
प्रान्तों के विशेष वृत्त 
दक्षिण तमिलनाडुदक्षिण तमिलनाडु प्रान्त का विशाल एकत्रीकरण कन्याकुमारी में आयोजित किया गया। स्वामी विवेकानन्द के सार्धशती समारोह के उद्घाटन के रूप में आयोजित इस एकत्रीकरण में पूरे प्रांत से १५९०६ पूर्ण गणवेशधारीं तरूणों की उपस्थिति, प्रान्त में कार्यवृद्धि को दर्शाती है। ५२००० नागरिक इस समारोह में उपस्थित रहे। प. पू. सरसंघचालक जी का उद्बोधन हुआ। यह विशाल एकत्रीकरण निश्‍चित ही प्रान्त के कार्यकर्ताओं के परिश्रम का तथा संघकार्य की स्वीकार्यता का परिचय देता है।

कर्नाटक उत्तर का हिन्दुशक्ति संगम, महाशिविरगत दो वर्षो से २७ से २९ जनवरी २०१२ को सम्पन्न इस महाशिविर की व्यापक तैयारियां चल रही थी।इस शिविर में १९८२ स्थानों से २१७६३ संख्या उपस्थित रही।
१९८१ में संयुक्त कर्नाटक प्रान्त का महाशिविर संपन्न हुआ था। उस शिविर में २१००० संख्या रही थी।इतने वर्षों में काफी कार्यवृद्धि हुई है। जनसामान्य का सहयोग अच्छा रहा।लगभग १५% शिविरार्थी पहली बार संघ के किसी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। अनुशासन, शारीरिक प्रदर्शन एवं व्यवस्थायें बहुत ही अच्छी रही।समस्त प्रसार माध्यमों का सहयोग भी संतोषजनक रहा। यह शिविर कर्नाटक उत्तर प्रान्त के संघकार्य में वृद्धि लानेवाला सिद्ध होगा।
शिविर में ५५% मंडलों का प्रतिनिधित्व व ६६ केन्द्रों से १६१६ घोष वादकों की उपस्थिति उल्लेखनीय है।शिविर में देश, संस्कृति एवं संघ से संबंधित ‘युगदृष्टि’ नामक प्रदर्शनी लगायी गई। ३ दिनों में १ लाख से अधिक नागरिकों ने शिविर का अवलोकन किया।
अंतिम दिन ३ प्रकार की गोष्ठियों का आयोजन किया गया। इन गोष्ठियों में १७६ पूज्य संत, १५०० गणमान्य नागरिक और ३५०० महिलायें उपस्थित रहीं। समापन कार्यक्रम में ४७००० नागरिक उपस्थित थे।
पश्‍चिम आन्ध्रकुछ वर्षों के अन्तराल से इस वर्ष सम्पूर्ण प्रान्त में जिलाशः शिविरों का आयोजन किया गया। प्रांत में संपन्न कुल २१ शिविरों में १६३३ स्थानों से १४८९० स्वयंसेवकों ने भाग लिया। एक शिविर में तो ४५५ महाविद्यालयीन छात्र सहभागी हुए, जिसमें ४५ छात्र एक ही महाविद्यालय से आये थे।
गोंड समाज का सम्मेलनइसी प्रांत में धर्म जागरण समन्वय विभाग द्वारा एक वर्ष पूर्व गोंड जनजाति के २०० प्रमुख व्यक्तियों की बैठक कर गोंड जनजाति की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई थी।उसी में विशाल हिन्दू सम्मेलन आयोजित करना निश्चित किया गया। ४० विभिन्न स्थानों पर ५२ सामाजिक बैठकों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की सिद्धता हेतु ७० कार्यकर्ताओं ने ३०० ग्रामों में सम्पर्क किया।
इस सम्मेलन में ८००० पुरूष एवं ३००० महिलाओं की उपस्थिति रही। विशेषतः साधु-सन्तों ने भी भाग लेकर इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ायी। हरिद्वार से स्वामी चिन्मयानन्द जी एवं श्री श्री विद्यारण्य भारती जी के पावन सान्निध्य में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

देवगिरी प्रान्तशाखा दृढ़ीकरण की दृष्टि से ‘दृढ़िकरण सप्ताह’ संपन्न हुआ। १५१ स्थानों की २४३ शाखाओं पर विशेष प्रयास हुआ।परिणाम स्वरूप ११४ शाखाएं बढ़ी है। अनुवर्ती प्रयास की दृष्टि से शाखा दर्शन की भी योजना बनायी गयी, परिणाम अच्छे हैं। गत कुछ वर्षों में ‘पुण्यभूमि भारत’, ‘प्रार्थना अभ्यास’, ‘सूर्यनमस्कार’ ऐसे विषयों को लेकर विशेष उपक्रम किये गये थे। इस वर्ष जलसमस्या को ध्यान में रखकर ‘जल साक्षरता सप्ताह’ की योजना बनायी गई।
१ से ८ जनवरी २०१२ के मध्य १७७ ग्रामीण एवं १२० नगरीय स्थानों पर कार्यक्रम सम्पन्न हुए। जलबचत, शुद्ध पेयजल आदि विषयों पर चर्चा, चिपकियां (Sticker) लगाना ऐसे कार्यक्रम हुए। २५६९२ घरों में संपर्क किया गया।क्रियान्वयन में ग्रामीण क्षेत्र की शाखाओं का सहभाग अच्छा रहा।

गुजरात‘‘सांप्रदायिक एवं लक्षित हिंसा अधिनियम’’ विषय को लेकर प्रांत के ३८ जिलों में ५८ स्थानों पर सामाजिक सद्भाव बैठकों का आयोजन किया गया। इसमें लगभग ४१०० विशेष व्यक्तियों की उपस्थिति प्रेरक रही। युवकों की उपस्थिति भी विशेष उल्लेखनीय है। ४० विभिन्न पंथ-संप्रदायों के पू. संतों की उपस्थिति उत्साहवर्धक थी। प्रान्त में इस विषय को लेकर १,५०,००० गुजराती तथा ५००० अंग्रेजी पुस्तिकाओं का विवरण किया गया। विभिन्न बिरादरियों के दीपावली स्नेहमिलन के अवसर पर इस विषय को सबके सम्मुख रखा गया।

मालवाहरियाली अमावस्या पर ६५७ स्थानों पर १८१२४ पौधे लगाये गये। ३८२ स्थानों पर ‘अखण्ड भारत संकल्प दिवस’ के कार्यक्रम संपन्न हुए,जिसमें ३३८२८ महाविद्यालयीन विद्यार्थियों ने भाग लिया।प्रांत में चयनित बाल स्वयंसेवकों का शिविर संपन्न हुआ, जिसमें २३८ शाखाओं से ३३८८ बाल स्वयंसेवक सहभागी हुए। धर्मजागरण समन्वय विभाग के तत्वावधान में बडवानी जिले में निकाली गई जागरण यात्रा ने १० दिन में ७५० ग्रामों में सम्पर्क करते हुए, जनसभाओं का आयोजन किया, जिनमें बड़ी संख्या में वनवासी बन्धु-भगिनी सम्मिलित हुए। अंत में बडवानी जिले की ३ तहसीलों में ‘इन्दल राजा की पूजा’ जो वनवासी अंचल में प्रचलित है, उसे सामुहिक रूप से सम्पन्न किया गया। इसमें ३५००० से अधिक वनवासी बन्धु-भगिनी सम्मिलित हुए और सामुहिक रूप से धर्म और संस्कृति रक्षा का संकल्प लिया।

मध्य भारतमध्य भारत सर्वाधिक शाखाओं के जिला राजगढ़ में पहली बार प. पू. सरसंघचालक जी के आगमन को निमित्त बनाकर जिले के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन तथा हिन्दु समागम का आयोजन किया गया।
सम्मेलन में १०२० ग्रामों से १०२१५ कार्यकर्ता निर्धारित वेश में उपस्थित रहे तथा हिन्दु समागम में ९०० माताओं सहित ९६०० नागरिकों ने सहभागिता की।
दूसरी ओर सबसे कम शाखाओं वाले जिलों में से एक शिवपुरी में १५ जनवरी २०१२ को आयोजित पथसंचलन अभूतपूर्व रहा। शक्ति जागरण हेतु क्रमबद्ध कार्यक्रमों की योजना बनायी गई।प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें १००० कार्यकर्ता उपस्थित रहे, पश्‍चात् जिले भर में १६८ बैठकें आयोजित की गई। ८० कार्यकर्ताओं ने विस्तारक के रूप में समय दिया। २० छात्रावासों, १८ महाविद्यालयों तथा अन्य निजी शिक्षा मार्गदर्शक केन्द्रों से संपर्क किया गया। जिले के ७४९ ग्रामों में से ३५० ग्रामों से कुल ५८०० स्वयंसेवकों ने संचलन में भाग लिया। लगभग १०० परिवारों में से ३ पीढियां एक साथ संचलन में सम्मिलित हुई। इसमें सह सरकार्यवाह मा. सुरेश सोनी जी का उद्बोधन हुआ।

महाकोशलसेवा भारती व सक्षम के सहयोग से प्रान्त के सुदूर वनांचल क्षेत्रों में विशेषतः महिलाओं, बच्चों व विकलांगो हेतु स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। प्रान्त के डिंडौरी, शहडोल, दमोह तथा मण्डला जिले में ऐसे शिविर आयोजित किये गये।
जबलपुर महानगर की सेवा बस्तियों का भी समावेश इस योजना में रहा ६०४ कार्यकर्ताओं के द्वारा २८३ चिकित्सकों की सेवायें उपलब्ध कराते हुए, २२६२१ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविरार्थियों को भगवान राम का चित्र तथा मॉं नर्मदा जी का लाकेट भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।अनुवर्तन की योजना भी बनायी जा रही है। जबलपुर महानगर सेवा विभाग के द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से शाखाओं के माध्यम से वृक्षारोपण की योजना बनायी गयी। जिसमें ५५०० वृक्ष लगाये गये।

पंजाबपंजाब प्रान्त में शाखा दर्शन एवं महाविद्यालयीन छात्रों का शिविर विशेष उल्लेखनीय कार्यक्रम रहे। निर्धारित अवधि में १४२ अनुभवी कार्यकर्ताओं द्वारा ४२३ शाखाओं पर प्रवास हुआ। परिणामतः सर्दियों में शाखा बन्द होने का प्रमाण कम रहा।
महाविद्यालयीन छात्रों के कार्य में वृद्धि हो इस दृष्टि से नवम्बर २०११ में शिविर आयोजित किया गया था।शिविर में २०० महाविद्यालयों तथा ३ विश्‍वविद्यालयों से सहभागिता रही। ३ कुलपति, ८ वरिष्ठ प्राध्यापक तथा ३० अध्यापकों की शिविर मे उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय हैं। १८० नये छात्र प्रथम बार संघ के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। अनुवर्तन की योजना भी बनी है।
मेरठमेरठ प्रांत में कार्यवृद्धि की विशेष योजना के अंतर्गत महाविद्यालयीन कार्य की ओर विशेष ध्यान दिया गया। गत वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी महाविद्यालयीन छात्रों के शिविर विभागशः सम्पन्न हुए। जिसमें ७८६ स्थानों से २९१० छात्र उपस्थित रहे, जिसमें १५८६ छात्र पहली बार संघ के किसी कार्यक्रम में आये। शिविरों में गत वर्ष की तुलना में ७०० छात्र अधिक रहे।

दक्षिण बंगदक्षिण बंग के समुद्री सीमावर्ती जिले गंगासागर एवं सुंदरवन (द. २४ परगना) प्राकृतिक आपदा तथा सांप्रदायिक तनाव से ग्रस्त रहते हैं। अतः सुंदरवन जिले में कार्यवृद्धि हेतु विशेष प्रयास हुआ।प. पू. सरसंघचालक जी के प्रवास को निमित्त बनाकर किये गये प्रयासों के कारण शाखाओं की संख्या ५६ से बढ़कर १२४ तक पहुंच गयी। प. पू. सरसंघचालक जी के कार्यक्रम में पूर्णगणवेश में १८०० स्वयंसेवक और ८००० नागरिक उपस्थित हुए। ५०० स्वयंसेवकों द्वारा सामुहिक शारीरिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया।

सिक्किम भूकंप राहत कार्यदिनांक १८ अक्तूबर २०११ को आये विनाशकारी भूकंप ने उत्तर सिक्किम के लोगों का जनजीवन बुरी तरह अस्तव्यस्त कर दिया। स्वयंसेवकों ने तुरंत ही उपलब्ध साधनों से राहत कार्य प्रारंभ कर दिये। भूकंप पीडित सहायता समिति के नाम से पीडितों को लोगों को त्रिपाल, कम्बल, बर्तन, भोजन सामग्री, दवाईयॉं व अन्य जीवनोपयोगी वस्तुओं का वितरण किया गया। स्थायी सेवा कार्य के लिये ‘कांचनजंगा सेवा ट्रस्ट-सिक्किम’ के नाम से छात्रावास और अन्य सेवा प्रकल्पों की योजना बनाई जा रही है।
सांप्रदायिक एवं लक्षित हिंसा विरोधी अधिनियम २०११ को लेकर देशभर में प्रबुद्ध नागरिक तथा विभिन्न सामाजिक, धार्मिक समूहों में जागरण की दृष्टि से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विशेषतः संपर्क विभाग, वि. हि. परिषद ने इस अधिनियम के विरोध में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए ‘कॉंग्रेस’ की विभाजनकारी, संविधान विरोधी और विशेषतः हिंदू विरोधी मानसिकता को उजागर किया। उपलब्ध जानकारी के अनुसार देशभर में विभिन्न स्थानोंपर ३११७ कार्यक्रम संपन्न हुए, जिसमें १३६५२ महिलाओं सहित १,५४,३५८ नागरिक सम्मिलित हुए।
राष्ट्रीय परिदृश्य 
भ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलनसुयोग्य लोकपाल की निर्मिती एवं विदेशस्थ बैंकों में जमा कालाधन वापस लाया जाय इन विषयों को लेकर गत वर्ष विभिन्न जन आंदोलन देश में चले।आंदोलनों में जनसामान्य की सहभागिता अभूतपूर्व रही। इसमें संघ के स्वयंसेवक भी अपनी सजग नागरिक भूमिका निभाते हुए व्यापक प्रमाण में सक्रियता से सहभागी रहे। स्वार्थपरक राजनीति के चलते आंदोलनों में ‘संघ’ की सहभागिता को लेकर अनावश्यक चर्चा भी चलायी गईं। समस्या निवारण के संदर्भ में प्रभावी कदम उठाये जाने के बजाय जनसामान्य का ध्यान हटाने का ही यह प्रयास था।
सत्ता की शक्ति का दुरुपयोग करते हुए आंदोलन को निर्ममता से कुचलने का निंदनीय प्रयास किया गया।
वास्तव में सभी राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक नेतृत्व ने व्यवस्था परिवर्तन पर चिंतन करते हुए प्रभावी उपाय-योजना करने की आवश्यकता है। इसीसे समस्या निवारण की दिशा में कुछ परिणाम दिखाई देंगे।

साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा विरोध अधिनियम २०११इस अधिनियम को लेकर पहले दिन से ही सभी स्तरों पर सर्वदूर विवाद खडा हो गया। समानांतर सत्ता जैसी भूमिका निभानेवाली राष्ट्रीय सलाहाकार परिषद न तो समाज का सही प्रतिनिधित्व करती है न तो उसके द्वारा प्रस्तावित अधिनियम का प्रारूप देशहित में है। प्रारूप की शब्दावली, रखे गये सुझाव राजनीति से प्रेरित एवं हिन्दूविरोधी मानसिकता को ही प्रगट करते हैं।
‘समूह (Group)’ की रचना का सुझाव तो देश के संविधान में व्यक्त ‘एकजन’ इस भावना को ही छेद देने वाला है। ‘अल्पसंख्य-बहुसंख्य’ शब्द प्रयोग देशवासियों में विभाजन करता है। किसी भी हिंसात्मक या दुराचार के लिये बहुसंख्यक हिंदू वर्ग को ही दोषी माना जायेगा या अल्पसंख्य और बहुसंख्य के आधारपर समान अपराध के लिये भिन्न प्रकार का दंड सुझानेवाला यह प्रस्ताव सर्वथा अनुचित और गैरकानूनी हैं। अनुसूचित जाति/जनजातियों को ‘समुह’ का हिस्सा मानकर हिन्दू समाज से अलग करने का कुटिल षडयंत्र इस प्रस्तावित प्रारूप में प्रगट होता है। इसके अंतर्गत ‘राष्ट्रीय प्राधिकरण (National Authority)’ का प्रस्तावित प्रावधान तो संघीय व्यवस्था के तहत राज्यसरकारों के संविधान प्रदत्त अधिकारों का हनन करनेवाला ही सिद्ध होगा। सभी स्तरों पर और समाज के सभी वर्गों,विभिन्न राजनैतिक दलों, धार्मिक, सांप्रदायिक तथा सामाजिक नेतृत्व द्वारा से जडमूल से नकारना अत्यंत आवश्यक है।

धर्म-संप्रदाय आधारित आरक्षण का विरोधसच्चर कमेटी के सुझावों को स्वीकार करते हुए अन्य पिछडी जाति (OBC) के लिये दिया गया २७% आरक्षण में से ही ४.५% आरक्षण मुस्लिम समाज को देने का केन्द्र सरकार का निर्णय आरक्षण व्यवस्था देने की पृष्ठभूमि के विरोधी है। मुस्लिम समाज की पिछडी जातियों को आरक्षण का प्रावधान तो पहले से ही है। अलग से ४.५% आरक्षण मुस्लिम तुष्टिकरण और ‘व्होट बैंक’ सुरक्षित करने की दृष्टि से किया गया प्रावधान है। संप्रदाय आधारित आरक्षण न संविधान सम्मत है न ही देशहित का है। यह पिछडी जातियों के लिये प्राप्त होने वाली सुविधाओं को छीनता है। दूसरी ओर अहिन्दू शिक्षा संस्थानों जो शासकीय अनुदान से संचालित होते है, में अनुसूचित जाति/जनजाति हेतु किया गया आरक्षण का प्रावधान समाप्त कर दिया गया है, जो सर्वथा अनुचित है। इससे अप्रत्यक्ष रूप से मतांतरण को बढावा मिलेगा। देश से मतांतरण, जनसंख्या असंतुलन जैसे खतरे पहले से ही दिखाई देते है। अतः जनजागरण के द्वारा जनमत संगठित करते हुए ‘सत्ता’ पर दबाव निर्माण करके उठाये जा रहे इस प्रकार के हिन्दू समाज विरोधी कदमों का विरोध करने की आवश्यकता है।
अनावश्यक संभ्रमप्रतिरक्षा से संबंधित व्यक्तियों की विश्‍वसनीयता पर प्रश्‍नचिन्ह लगाने की घटनायें और इस विषय में प्रसार माध्यमों द्वारा चलायी जा रही चर्चा जनसामान्य के मन में असमंजस की स्थिति निर्माण करती है। इससे प्रतिरक्षा तंत्र के प्रति श्रद्धा, विश्‍वास को नुकसान तो होगा ही तंत्र की नैतिक शक्ति पर भी आघात होगा। प्रतिरक्षा तंत्र और वैज्ञानिक किसी प्रकार की राजनीति के शिकार बनने में देश का अहित ही है। निष्पक्ष रूप से निर्णय अवश्य हो लेकिन अनावश्यक संभ्रम की स्थिति बने यह अनुचित होगा।

स्वामी विवेकानंद सार्धशती समारोहअगले वर्ष देश स्वामी विवेकानंद की सार्ध शती (१५० वां जन्मवर्ष) मनाने जा रहा है। स्वामीजी का जीवन समस्त देशवासियों को तेजस्वी जीवन का संदेश देता है। प्रखर हिन्दुत्व, अपनी मातृभूमि के प्रति अनन्य श्रद्धा, समाज के प्रति अपना मनोभाव एवं कर्तव्य की प्रबल प्रेरणा प्रदान करता है। गत शताब्दी में उनके द्वारा प्रस्तुत किये विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक है।
अपने संघकार्य का स्वरूप तो स्वामी विवेकानंद द्वारा समय-समय पर प्रगट किये गये विचारों का व्यावहारिक प्रगटीकरण है।
वे कहते हैं ‘भारत की राष्ट्रीय एकात्मता याने बिखरी हुई आध्यात्मिक शक्ति का एकत्रीकरण। एकही आध्यात्मिक स्वर जिनके हृदय में झंकृत होते हैं ऐसे लोगों का संघटित समाज याने भारत राष्ट्र है।’ आगे वे कहते हैं कि, ‘स्वयं के प्रति श्रद्धा का पुनर्जागरण होने से ही अपने राष्ट्र के सामने जो प्रश्‍न है उसका क्रम से निवारण हो सकता है। आज अगर किसी बात की आवश्यकता है तो इस श्रद्धा की’। यह समाज बलसंपन्न बनें, शौर्ययुक्त बनें।सामर्थ्य यही आज की आवश्यकता है। सामर्थ्य यही जीवन है। व्यक्ति को कार्यप्रवण कौन करता है ? सामर्थ्य ही कार्यप्रवण करता है।’’
हिन्दु समाज में सामर्थ्य निर्माण करना यही अपने कार्य का स्वरूप है। प. पू. श्री गुरूजी ने कहा है कि, ‘अपने कोटि-कोटि के समाज को हम एक दिव्य मिश्रण से अनुप्राणित कर, उसके हृदय में एक शुद्ध भावना जगाएं और सबकी शक्ति का सामंजस्य से उपयोग करने वाला अनुशासन उसमें निर्माण करें तो अभेद्य, अजेय, नित्य विजयशाली सामर्थ्य हम खड़ा कर सकेंगे, इसमें कोई संदेह नही। अपनी दिन प्रतिदिन की शाखा कार्यपद्धति में ऐसे सामंजस्ययुक्त प्रचंड सामर्थ्य का अविष्कार करने का अपना संकल्प है।’