विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज की लाइब्रेरी में जड़ा ताला

शिवपुरी- अ.भा.वि.प. के जिला संयोजक सौरभ बिरथरे के नेतृत्व आज श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों की पुस्तकों और छात्रवृत्ति को लेकर महाविद्यालय में प्रदर्शन किया साथ ही महाविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया कि छात्रों को समय पर पुस्तकें उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।


न ही गरीब व पात्र हितग्राही छात्रों को छात्रवृत्ति राशि का भुगतान किया जा रहा है। इन्हीं बातों को लेकर अभाविप के छात्रों ने लायब्रेरी में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया। तत्पश्चात किए गए प्रदर्शन के चलते कॉलेज प्राचार्य ने छात्रों को आश्वासन दिया कि लाईब्ररी में पुस्तकें खरीदने हेतु ढाई लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। जिससे छात्रों के उपयोगी पुस्तकें एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। धरने पर बैठे लोगों में नगर मंत्री अभिषेक सिंह सिकरवार, सहमंत्री अर्जुन सिंह, जिला संयोजक नवनीत सैन, नीरज खन्ना, अंकित गोयल, रोहित यादव, छात्रसंघ सचिव राहुल बोहरे, विभाग छात्रा प्रमुख पूनम भदौरिया, रमेश, धर्मेन्द्र, रविन्द्र, देवेन्द्र, अरूण, अजहर, नितिन, प्रदीप जगमीत सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।