शिवपुरी. स्थानीय सिद्धेश्वर कॉलोनी के पीछे वार्ड क्रमांक 28 में शक्ति कॉलोनी में कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा आम रास्ते पर कब्जा किए जाने का प्रयास जारी है जहां कुछ जगह तो पत्थर डालकर बाण्ड्रीबाल भी कर ली गई है। इस ओर कार्यवाही के लिए स्थानीय नागरिकों ने जनसुनवाई में ज्ञापन देकर अतिक्रमण कर रास्त रोकने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।
प्रेस को दिए गए ज्ञापन में अपनी शिकायत बताते हुए संतोष्ज्ञ, भरत इंग्ले, काशीराम, मदन लाल धानुक व प्रहलाद श्रीवास्तव सहित अन्य स्थानीय निवासियों ने बताया कि वार्ड क्रमांक 28 सिद्धेश्वर धर्मशाला के पीछे शक्ति कॉलोनी में आम रास्ते पर कब्जा किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। जहां इस संदर्भ में एक लिखित ज्ञापन भी नगर पालिका को प्रशासन को दिया गया लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके कुछ दबंग किस्म के लोगों द्वारा सरेआम बीच रास्ते पर पत्थर डालकर अतिक्रमण किया जा रहा है।
वहीं कुछ जगह से बाउण्ड्रीबाल भी कर दी गई है। 30 वर्षों से संचालित आम रास्ते पर एवं सार्वजनिक शंकर जी का मंदिर जिस पर सभी लोग पूजा अर्चना करने आते है बीच रास्ते पर चार-चार फिट ऊंची बड़े-बड़े पत्थरों की बाउण्ड्री उठा दी गई है और यहां नालियां न होने से पानी का निकास भी नहीं हो पा रहा है। स्थानीय निवासियों ने जनसुनवाई में अपना आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है साथ ही वार्ड में खरंजा एवं नालियां निर्माण की मांग भी की है।