सामूहिक नकल कांड: शिक्षा विभाग के 10 कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर

शिवपुरी. करैरा विकासखण्ड के परीक्षा केन्द्र राजगढ़ में 01 मार्च 2012 को नकल के प्रकरण सामने आने पर जिला कलेक्टर श्री जॉन किंग्सली ने जिला शिक्षा अधिकारी को केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष एवं आठ परीक्षा पर्यवेक्षकों के विरूद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिये थे। उक्त निर्देशों के पालन में आज राजगढ़ परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष तथा आठ परीक्षा पर्यवेक्षकों के विरूद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई जाकर केन्द्र के नये केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किये गये है।
जिला शिक्षा अधिकारी बी.एस.देशलहरा ने बताया कि 01 मार्च को हायर सैकेण्ड्री परीक्षा केन्द्र राजगढ़ में नकल के प्रकरण सामने आने पर केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष बनाये गये शा.उ.मा.विद्यालय करैरा के व्याख्याता एन.के.दुबे. सहायक केन्द्राध्यक्ष बनाये गये शा.उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय नरवर के वरिष्ठ अध्यापक पंकज मिश्रा को तत्काल प्रभाव से केन्द्र से हटाकर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जबकि इनके स्थान पर उ.मा.विद्यालय क्रमांक 01 शिवपुरी के व्याख्याता जी.डी.प्रधान और अभय जैन को केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 
 
केन्द्र के विभिन्न परीक्षा कक्षों में परीक्षार्थीयों द्वारा नकल करते पाए जाने पर परीक्षा पर्यवेक्षक, सहायक अध्यापक धमेन्द्र प्रजापति, संविदा शिक्षक वर्ग-3 सुरेन्द्र सिंह परमार, सहायक अध्यापक जसवंत सिंह राजपूत, गुरूजी कैलाश मेहते, सहायक अध्यापक ज्ञानेन्द्र ंिसंह कुशवाह, संविदा शिक्षक वर्ग-3 जसवंत जाटव, संविदा शिक्षक वर्ग-3 शिवचरण आदिवासी और गुरूजी अनिल जैन के विरूद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है।