CBI का खुलासा : पराये पति से प्यार ने कराया शहला महसूद हत्‍याकांड

भोपाल : सीबीआई ने आरटीआई कार्यकर्ता शहला महसूद हत्‍याकांड को एक तरह से सुलझा लेने का दावा किया है। इस हत्‍याकांड में भोपाल की एक महिला आर्किटेक्‍ट जाहिदा परवेज को गिरफ्तार किया है।

सीबीआई ने कहा कि शेहला की हत्‍या निजी कारणों और अवैध संबंधों के चलते हुई है और इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां होंगी। सीबीआई ने यह भी बताया कि शेहला की हत्‍या की सुपारी देकर करवाई गई थी। इस मामले में सुपारी किलर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज गिरफ्तार की गई महिला आर्किटेक्‍ट जाहिदा को अपने पति और शेहला के बीच अवैध संबंध का शक था। उक्‍त महिला के घर और दफ्तर पर सीबीआई छापे भी मारे। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में और भी गिरफ्तारी हो सकती है।

गौर हो कि शेहला महसूद एक आरटीआई कार्यकर्ता थी और भोपाल स्थित आवास के बाहर 16 अगस्त, 2011 को शेहला की उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह जन लोकपाल बिल के समर्थन में हिस्सा लेने जा रही थी। सीबीआई ने शेहला की हत्या में शामिल लोगों की विश्वसनीय जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की थी