Acharya Shri Nrekrishna Rajouria |
शिवपुरी- शिव की नगरी शिवपुरी में आए दिन होने वाले धार्मिक आयोजनों का परिणाम है कि आज शहर में सर्वाधिक धार्मिक अनुष्ठान हो रहे है। स्थानीय गांधी पार्क तो आस्था का केन्द्र बिन्दु बन चुका है जहां धर्मप्रेमीजनों द्वारा श्रीमद् भागवत कथा अथवा अन्य धार्मि अनुष्ठान सनादि संपन्न किए जाते है। इन दिनों 28 फरवरी से 4 फरवरी 2012 तक गांधी पार्क में कथा व्यास से शुकस्वरूप परम श्रद्धेय आचार्य श्री नरेकृष्ण राजौरिया जी महाराज बालसंत के श्रीमुख द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है।
जहां परमानन्द स्वरूपा श्रीबांकेबिहारी जी प्रभु, राधा स्वरूपा, मॉं गायत्री जी की असीम अनुकम्पा से श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया। इस कथा के आयोजक के रूप में धर्मप्रेमीजन शामिल है। जिन्हेांने प्रतिदिन गांधी पार्क में आयोजित कथा का धर्मलाभ लेने के लिए प्रतिदिन दोप.1 से 5 बजे तक आने का अनुग्रह किया है।
Social Plugin