ग्रामवासियों ने लगाए सरपंच पर अनियमितताओं के आरोप

0
शिवपुरी. शासकीय योजना के मुताबिक ग्रामों के समग्र विकास की सोच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रखी है लेकिन शिवपुरी जिले की ग्राम पंचायत बांसखेड़ी की सरपंच ने अपने निजी स्वार्थों को पूरा करने के लिए ग्रामवासियों को ही इन योजनाओं से दरकिनार कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर ग्राम में होने वाले निर्माण कार्यों में भी घटिया सामग्री उपयोग में लाई जा रही है। जिससे कभी इन निर्माण कार्यों की पोल खुल सकती है। ग्रामवासियों ने निर्माण कार्यों की जांच के साथ-साथ सरपंच के कार्यों की निष्पक्ष जांच की मांग कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।


हस्ताक्षरयुक्त शिकायती आवेदन में ग्राम पंचायत बांसखेड़ी के ग्रामीणजनों गुरबख्श सिंह, गुरूप्रीत सिंह, लरविन्दर सिंह, रामकिशन, किरन, अमनदीप कौर, महिन्दर कौर, जससिनव, हरप्रीत, अर्जुनसिंह, गोपाल, गुलजार, कल्लू, प्रेमसिंह, भगवान लाल आदि ने आरोप लगाए कि ग्राम की सरपंच श्रीमती हरविन्दर कौर ने अपने पति रंजीत सिंह व सचिव के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित निर्माण कार्यों में जमकर घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। चाहे वह कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को हो अथवा ग्रामीण क्षेत्र में सिंचित तालाब का अथवा निर्माणाधीन विद्यालयों का इन सभी कार्यों को मनमानेपूर्ण ढंग से अंजाम दिया जा रहा है। 

ग्रामवासियों ने ग्राम की सरपंच पर अनियमितताओं के भी आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम में संचालित योजनाओं का उन्हें लाभ नहीं दिया जा रहा है वहीं जो निर्माण कार्य कराए जा रहे है उसके लिए स्वीकृत राशि का भी दुरूपयोग सरपंच द्वारा किया जा रहा है। सभी ग्रामीणों ने जिलाधीश से ग्राम पंचायत बांसखेड़ी में होने वाले निर्माण कार्यों की अविलम्ब जांच की मांग कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!