शिवपुरी: कलेक्टर कार्यालय के जिला सूचना-विज्ञान केन्द्र (एन.आई.सी.) में पदस्थ आबिद कुरैषी को राज्यमंत्री सामान्य प्रषासन विभाग, नर्मदा घाटी विकास, विमानन विभाग व षिवपुरी प्रभारी मंत्री श्री कन्हैयालाल अग्रवाल द्वारा 26 जनवरी 2012 गणतंत्र दिवस के अवसर पर पोलो ग्राउण्ड में सम्मानित किया गया। इन्हे यह सम्मान मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त षिकायत पी.जी. सेल एवं मुख्यमंत्रीजी की समाधान ऑन लाईन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर दिया गया।
ज्ञात रहे कि आबिद कुरैषी को यह सम्मान छठवी बार प्रदान किया गया है। इस दौरान कलेक्टर षिवपुरी के अलावा पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी. वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन एवं षिवपुरी विधायक माखनलाल राठौर सहित बडी संख्या में अधिकारीगण, शहर के गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री आबिद कुरैषी को कार्यालयीन स्टॉफ द्वारा बधाई दी गई।