शिवपुरी-आगामी 19 फरवरी को संपन्न होने वाली संविदा शिक्षक वर्ग 2 की पात्रता परीक्षा 20 परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 500 बीक्षकों की निगरानी में संपन्न होगी। उक्त परीक्षा में जिले के 7 हजार 91 अभ्यर्थी शिक्षक बनने के लिए भाग्य आजमाएंगे। 22 जनवरी को आयोजित होने वाली संविदा शिक्षक वर्ग-2 की पात्रता परीक्षा अपरिहार्य कारणों के चलते 5 फरवरी को आयोजित होना तय किया गया था, जिसके बाद एक बार फिर तिथि में परिवर्तन करते हुए परीक्षा की तारीख 19 फरवरी तय की गई। तिथि में परिवर्तन के बाद अब परीक्षा के समय में भी परिवर्तन कर दिया गया है। पूर्व में तय किया गया परीक्षा का समय प्रात: 10 बजे से 12:45 बजे तक को अब परिवर्तित कर दोपहर 2 बजे से शाम 4:45 बजे तक कर दिया गया है।
नियुक्त होंगे 40 प्रेक्षकसंविदा शिक्षक वर्ग-2 की पात्रता परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए विभाग लगभग 500 बीक्षकों के अलावा 40 प्रेक्षक, केन्द्र प्रभारी, फ्लाइंग स्कॉट, कलेक्टर के प्रतिनिधि व प्रत्येक केन्द्र पर दो पुलिसकर्मियों की नियुक्ति करेगा। ताकि यह पात्रता परीक्षा निर्विघ्न संपन्न कराई जा सके।
नपा क्षेत्र में होंगे केन्द्रशिक्षा विभाग के योजना अधिकारी सीबी पाण्डे ने तरूण सत्ता को जानकारी देते हुए बताया कि चूंकि संविदा शिक्षक वर्ग-2 की परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या बहुत अधिक नहीं है, इसलिए उन्होंने यह परीक्षा जिला मुख्यालय पर ही आयोजित करने की सिफारिश करते हुए नगर पालिका क्षेत्र के ही 20 केन्द्रों की सूची व्यापम को प्रेषित की है। जहां केन्द्रों के गठन को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
वर्ग -3 का रिजल्ट 20 तक!यहां उल्लेख करना प्रासंगिक होगा कि शासन ने इस बार संविदा शिक्षकों की भर्ती आगामी शिक्षा सत्र से पहले करने की मंशा जाहिर की है। इसलिए व्यापम द्वारा संविदा शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम शीघ्र घोषित किए जा रहे हैं। वर्ग- 1 की परीक्षा का परिणाम 21 जनवरी को घोषित कर दिया गया था जबकि 22 जनवरी को वर्ग-3 की पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी। व्यापम से जुड़े सूत्रों की मानें तो वर्ग-3 की परीक्षा का परिणाम 20 फरवरी से पहले घोषित कर दिया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि यह परिणाम भी वर्ग-2 की परीक्षा से एक दिन पूर्व यानि 18 जनवरी की देर शाम तक घोषित किया जा सकता है।