श्री खेड़ापति दरबार में संगीतमय श्रमीद् भागवत कथा का आयोजन

शिवपुरी-शहर के प्रख्यात श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पर आने वाले भक्तों की मुरादें पूरी होने के बाद अपने संकल्प को पूरा करने के लिए विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाते है। मंदिर के महंत पुजारी लक्ष्मण दास त्यागी महाराज ने बताया कि सबके खेरों की सुनन वाले श्री खेड़ापति सरकार के चमत्कार का परिणाम है कि आए दिन मंदिर स्थल पर विभिन्न समाजसेवीयों एवं धर्मपें्रमीजनों द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में रामसिंह-श्रीमती जानकी एवं किशन सिंह-श्रीमती चैनीबाई यादव परिवार द्वारा कथा का आयोजन किया गया है।

श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर के महंत लक्ष्मणदास जी के मुताबिक बताया गया है कि मंदिर में आने वाले भक्तों की मनोकामना श्री हनुमान पूर्ण करते है यही कारण है कि आज मंदिर का जीर्णोद्वार भी प्रगति पर है। धर्मप्रेमीजनों के माध्यम से श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर को ऐसा रूप प्रदान किया जा रहा है कि यह मंदिर शिवपुरी में आकर्षक मंदिर होगा जहां एसी व सीसीटीवी कैमरों के साथ भक्तगण भक्ति करेंगे। पुजारी लक्ष्मणदास जी ने बताया कि इन दिनों श्री खेड़ापति दरबार में किशन सिंह-श्रीमती चैनी बाई यादव परिवार द्वारा 3 से 9 फरवरी तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जहां कथा का वाचन पं.उपेन्द्र महाराज मामचौन वालों के श्रीमुख से किया जा रहा है। कथा में आयोजन समिति के नरेन्द्र यादव, राजू यादव, परमाल यादव, सुरेन्द्र यादव, भूपेन्द्र यादव द्वारा सभी धर्मप्रेमीजनों से आग्रह किया गया है कि वह सपरिवार कथा में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।