शिवपुरी/करैरा: गत रोज एस डी ओ
पी पद से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत होकर स्थानंतरित हुए ए पी
सिंह के विदाई समारोह में पुलिस अधिकारियों समेत विष्सिट पत्रकार एवं
गणमान्य नागरिक समिल हुए इस अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन सेवा सहकारी
संस्था ठोडा पिछोर के प्रांगण में किया गया
इसमें सर्वप्रथम उपस्थित गणमान्य लोगों
ने पुष्पहारों से अतिरिक्त पुलिस अधीकक्षक अवधेश प्रताप सिंह का स्वागत
किया इस दौरान अपने उदवोधन में जिला सहकारी बैंक के चेयर मैन मेजर साहब
सिंह लोधी ने कहा कि श्री सिंह अपने निरविवाद निरपक्ष कार्य शैली और
समान्वित कार्य व्यवहार के लिए हमेशा याद रहेगे । नगर निरिक्षक जनवेद सिंह
ने श्री सिंह को ऐसा पुलिस अधिकारी बताया जिन्होनें हमेशा विभाग के लेागों
के लिए प्रेरणा स्त्रोत का कार्यकिया उनके कार्यकाल के दौरान किसी कर्मचारी
व अधिकारी को परेशानी महसूस नहीं हुई उन्होने उनके उज्जवल भविष्य के लिए
शुभकामनांए दी पत्रकार नरेन्द्र तिवारी ने श्री सिंह को कत्र्तवय निष्ठ और
समलमय से कार्य करने वाला अधिकारी बताया जिन्होंने प्रेस और पुलिस के बीच
हमेशा आपसी सामन्यमय बनाए रखा और लोगों को लोकहित में कार्य करने की
प्रेरणा दी श्री अशोक दुवे ने श्री सिंह को बधाई दी ।