शिवपुरी- शराब के नशे में चूर होकर दोस्ती के हमजोले बने साथियों ने अपने ही साथी की हत्या कर डाली। यह वाकया है जिले के करैरा क्षेत्र का जहां तीन दोस्त आए दिन मिल-बैठकर शराब पीते थे और इस शराब के नशे में दोस्तों में किसी बात को लेकर मुंहवाद हुआ जो इतना बढ़ा कि दो दोस्तों ने एक साथ होकर अपने तीसरे दोस्त की पत्थरों से कुचलकर नृशंस हत्या कर दी। नशे में हुई इस वारदात का पछताावा हत्यारों को घटना के बाद हुआ। पुलिस को मामले की जानकारी लगी तो वारदात स्थल से मृतक की लाश बरामद करने के साथ ही हत्यारों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले के करैरा क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 04 जोगियाना मोहल्ला निवासी संजीव उर्फ बल्ला पुत्र परमानन्द ताम्रकर उम्र 35 वर्ष अपना घर परिवार मजदूरी करके चलता था मजदूरी के साथ-साथ वह अपने समीप में रहने वाले दो दोस्तों रवि पुत्र अनंत सिंह चौहान व विक्की पुत्र मोहन सिंह चौहान के साथ मिलकर शराब भी पीता था। बुधवार की रात्रि को भी इन तीनों ने मिलकर घर के समीप ही बैठकर शराब पी और इस दौरान किसी बात को लेकर इन दोस्तों में मुंहवाद शुरू हो गया।
इस मुंहवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि रवि व विक्की ने एक राय होकर संजीव पर पत्थरों से हमला बोल दिया और उसकी हत्या कर दी। शराब के नशे में दोनों दोस्त हत्या करने के बाद मौके से भाग गए। घटना की जानकारी गुरूवार की अलसुबह स्थानीय लोगों को लगी जहां मठ के पास स्थित पोल के समीप शव देखकर लोग हैरान रह गए। जिस पर तुरंत पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी। पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर जब जांच की तो पता चला कि बीती रात्रि को रवि व विक्की ने मिलकर शराब के नशे में संजीव की हत्या कर दी। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर दोनों युवकों को पकड़ लिया और मामले को विवेचना में ले लिया है।