शिवपुरी. जिले के पिछोर अनुविभाग क्षेत्रांतर्गत ग्राम सूरजपुरा में बैलगाड़ी निकालने को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष छिड़ गया। इस विवाद में लगभग आधा दर्जन घायल हो गए। जिनमें से दो की हालत गंभीर है। घटना की जानकारी मिलते ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल वारदात स्थल पर पहुंचा। जहां से घायलों को उपचार के लिए शिवपुरी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराने के लिए भेजा गया वहीं गंभीर घायलों को ग्वालियर रैफर किया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किलोल सिंह यादव, रघुराजसिंह यादव बीते रोज शाम 6 बजे अपने खेत से भूसे की बैलगाड़ी भरकर घर की ओर लेकर आ रहे थे। किलोल सिंह अपनी बैलगाड़ी को रास्ते में पडऩे वाले भगवान लाल लोधी, दिनेश लोधी के खेत से होकर निकल रहे थे कि तभी लोधी समुदाय के युवकों को भनक लग गई और भगवान लाल, गणेश, प्रकाश, विकास, सुनील, राकेश, चंदन सिंह, रमेश, राजेन्द्र, विशाल, गोपाल सभी एकजुट होकर मौके पर जा पहुंचे और किलोल सिंह व रघुराज सिंह से मुंहवाद करने लगे। यह मुंहवाद इतना बढ़ा कि मौके पर पहुंचे हथियारों से लैस होकर लोधी समुदाय के युवकों ने इन दोनों पर जानलेवा हमला बोल दिया।
इस मारपीट की जानकारी जब यादव समुदाय के लोगों को लगी तो वहां पर सियाराम यादव, विनोद यादव, आशाराम यादव भी रघुराज और किलोल को बचाने की गरज से जा पहुंचे। लेकिन तैस खाए लोधी समुदाय के युवकों ने इन्हें भी नहीं छोड़ा और इनके साथ भी जमकर मारपीट शुरू कर दी और मौके से फरार हो गए। यादव समुदाय के पांच लोगों को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय रैफर किया गया।
जहां से चिकित्सकों ने किलोल सिंह एवं रघुराज सिंह की गंभीर हालत के चलते उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया है। पुलिस ने सिरनाम सिंह यादव की रिपोर्ट पर लोधी समुदाय के उक्त सभी युवकों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 33/12 पर धारा 307, 147,148,149,294,323,506 बी भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर इनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से भाग खड़े हुए जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।