जिम्मेदारी संभल नहीं रही, बौखला गए हैं प्रभात झा: केपी सिंह

प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री एवं विधायक के.पी. सिंह कक्काजू ने भाजपा की विकास यात्रा को एक नई संस्कृति बताया व प्रदेशाध्यक्ष झा की बयानबाजी के बारे में खुलकर अपने साथ बिताए पलों को सुनाया और कहा कि पूर्व में जब हम श्री झा के साथ रहते थे तब ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। लेकिन आज समय बदल चुका है जब व्यक्ति पर कोई जबाबदारी आती है तो उससे जिम्मेदारी बढ़ती है और इसी जिम्मेदारी का नतीजा है कि प्रभात झा आए दिन अनर्गल टिप्पणी कर स्वयं की विकृत मानसिकता का परिचय दे रहे है। वे (श्री झा)हताश हो चुके है।

 भाजपा की विकास यात्राऐं भी दिखावा है, हां सरकार की इस विकास यात्रा से नगर व गली-गली में जरूर साफ-सफाई हो रही है। श्री सिंह ने कुछ समय पूर्व ही पिछोर क्षेत्र में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा द्वारा जूं की टिप्पणी क्षत्रिय समाज द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन पर कहा कि यह प्रचार का एक  माध्यम है और किसी समाज व जाति पर अपमानजनक टीका-टिप्पणी सहनीय नहीं होता यही कारण रहा कि समाज द्वारा इसका विरोध किया गया। श्री सिंह ने कल्पना पारूलेकर की गिरफ्तारी के विरोध में पूछे गए एक सवाल का जबाब देते हुए कहा कि कल्पना जी के साथ जो हुआ वह किसी के साथ नहीं होना चाहिए चूॅंकि कल्पना पारूलेकर सरकार का पुरजोर विरोध करती है इसीलिए उनकी गिरफ्तारी उनके निवास से कराई गई। यह गलत है। लोकायुक्त की नियुक्ति के मामले में भी श्री सिंह ने इसे सरकार का जल्दबाजी फैसला बताया और कहा कि जो गर्वनर जा चुके थे और नए गवर्नर ने पदभार ग्रहण किया तो सरकार ने जल्बाजी में पुराने गर्वनर से ही अप्रूवल लेकर लोकायुक्त गठित कर लिया। जबकि इसके लिए सभी की राय-रजामंदी लेना आवश्यक होती है।