शिवपुरी- विगत दिनों इंडियन मेडीकल एसोसिऐशन की एक बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया जाकर डॉ. एसके वर्मा को एसोसिऐशक्ष्क्ष्न का अध्यक्ष चुना गया जबकि सचिव डॉ. भगवत बंसल को चुना गया है।
चुनाव अधिकारी डॉ. एएल शर्मा तथा संरक्षक डॉ. एमएस ऋषिश्वर की उपस्थिति में लिए गए निर्णय के अनुसार एसोसिऐशन का वाइस प्रेसीडेंट डॉ. एमडी गुप्ता व डॉ. निसार अहमद को बनाया गया जबकि ज्वाइंट सेकेट्री डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर को बनाया गया। इसी तरह कोषाध्यक्ष डॉ. जीडी अग्रवाल चुने गए जबकि सर्व सहमति से चुनी गई कार्यकारिणी में डॉ. गोविंद सिंह, डॉ. एसके कुमरा, डॉ. एसके पुराणिक, डॉ. अर्जुनलाल शर्मा, डॉ. ओपी शर्मा, डॉ. एचपी जैन, डॉ. डीके बंसल, डॉ. सीएम गुप्ता, डॉ. आरएस गुप्ता, डॉ. राजेन्द्र गुप्ता, डॉ. पीडी गुप्ता, डॉ. श्रीमति वीना कुमरा, डॉ. श्रीमति अनीता वर्मा व डॉ. श्रीमति कल्पना बंसल को चुना गया है।